• img-fluid

    Dia mirza और Vaibhav Rekhi की वायरल हो रही Bridal look pictures

  • February 17, 2021

    बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia mirza) गत दिवस बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। शादी के बाद अभिनेत्री ने अपनी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में दीया मिर्जा पति वैभव रेखी के साथ शादी की रस्में निभाती हुईं दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। उम्मीद करती हूं कि सभी पहेलियों को उनका खोया हुआ हिस्सा मिले, सभी दिल ठीक हो जाएं और प्यार का चमत्कार ऐसे ही हमारे चारों और जारी रहे।’



    तस्वीरों में दीया मिर्जा (Dia mirza) ब्राइडल लुक में बहुत ख़ूबसूरत लग रही हैं। वह रेड कलर की गोल्डन प्रिंट किए हुए सिल्क साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। इस लुक के साथ दिया ने चोकर और मांग टीका के साथ मैचिंग ईयररिंग्स पहनी हैं। इसके साथ ही मिनिमल मेकअप और छोटी सी बिंदी के साथ अपने लुक को पूरा किया। वहीं वैभव रेखी व्हाइट कलर के कुर्ता-पायजामा के साथ गोल्डन कलर की पगड़ी लगाए हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दीया और वैभव की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)


    दीया मिर्जा (Dia mirza) फिल्म जगत की जानी -मानी अभिनेत्री हैं। रहना है तेरे दिल में, तुमको ना भूल पाएंगे, तुमसा नहीं देखा, परिणिता, दस, लगे रहो मुन्ना भाई, कैश आदि फिल्मों से अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवा चुकी दीया मिर्जा आज यानी 15 फरवरी को मुंबई के बिजनसमैन और इन्वेस्टर वैभव रेखी से शादी करने जा रही हैं। दीया (Dia mirza) और वैभव दोनों की ही यह दूसरी शादी होगी। वैभव की शादी पहले सुनैना रेखी से हुई थी, जिससे उन्हें एक बेटी भी है। वहीं दीया मिर्जा की पहली शादी साल 2014 में साहिल संघा से हुई थी, लेकिन साल 2019 में दोनों अलग हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार 15 फरवरी, 2021 को दीया मिर्जा और वैभव रखी की शादी में सिर्फ उनके परिवार और कुछ करीबी लोग मिलाकर कुल 50 लोग ही मौजूद थे।

    Share:

    भारतीय उच्चायोग ने UK की MP को लिखा पत्र, किसानों के प्रदर्शनों पर जताई चिंता

    Wed Feb 17 , 2021
    लंदन । यूके में भारतीय उच्चायोग ने वहां की सांसद क्लॉडिया वेबे को पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि वह जिस समुदाय का प्रतिनिधित्व करती हैं, उन लोगों की शंकाओं का स्वागत है। दरअसल क्लॉडिया ने भारत में हो रहे प्रदर्शनों के प्रति समर्थन जाहिर किया था, जिसके बाद भरतीय उच्चायोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved