बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia mirza) गत दिवस बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। शादी के बाद अभिनेत्री ने अपनी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में दीया मिर्जा पति वैभव रेखी के साथ शादी की रस्में निभाती हुईं दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। उम्मीद करती हूं कि सभी पहेलियों को उनका खोया हुआ हिस्सा मिले, सभी दिल ठीक हो जाएं और प्यार का चमत्कार ऐसे ही हमारे चारों और जारी रहे।’
View this post on Instagram
दीया मिर्जा (Dia mirza) फिल्म जगत की जानी -मानी अभिनेत्री हैं। रहना है तेरे दिल में, तुमको ना भूल पाएंगे, तुमसा नहीं देखा, परिणिता, दस, लगे रहो मुन्ना भाई, कैश आदि फिल्मों से अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवा चुकी दीया मिर्जा आज यानी 15 फरवरी को मुंबई के बिजनसमैन और इन्वेस्टर वैभव रेखी से शादी करने जा रही हैं। दीया (Dia mirza) और वैभव दोनों की ही यह दूसरी शादी होगी। वैभव की शादी पहले सुनैना रेखी से हुई थी, जिससे उन्हें एक बेटी भी है। वहीं दीया मिर्जा की पहली शादी साल 2014 में साहिल संघा से हुई थी, लेकिन साल 2019 में दोनों अलग हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार 15 फरवरी, 2021 को दीया मिर्जा और वैभव रखी की शादी में सिर्फ उनके परिवार और कुछ करीबी लोग मिलाकर कुल 50 लोग ही मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved