• img-fluid

    BRICS Summit: PM मोदी ने नेताओं को दिए गिफ्ट में गोंड पेंटिंग की शॉल

  • August 25, 2023

    जोहान्सबर्ग (johannesburg)। अभी तक पांच देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की सदस्यता वाला समूह ‘ब्रिक्स’ (BRICS) अब बड़ा हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स के 15वें शिखर सम्मेलन (15th BRICS Summit) में अर्जेंटीना, मिस्र, ईरान, सऊदी अरब, इथियोपिया और यूएई को ब्रिक्स का स्थायी सदस्य बनाने पर सहमति बन गई, जिसकी घोषणा दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति ने की।

    दूसरी तरफ BRICS शिखर सम्मेलन में कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें गिफ्ट दिए। पीएम मोदी ने साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, उनकी पत्नी और देश की फर्स्ट लेडी त्सेपो मोत्सपे के साथ ही ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को उपहार दिए, जिनकी लिस्ट अब सामने आई है।
    पीएम मोदी ने साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को तेलंगाना की विशेष 500 साल पुरानी हस्तकाल का प्रतीक बिदरी सुराही गिफ्ट की. बिदरी मूलत: एक प्रकार का फूलदान है जिलका निर्माण जिंक, तांबा और अन्य धातुओं से होता है।

    साउथ अफ्रीका की फर्स्ट लेडी त्सेपो मोत्सपे की पीएम मोदी ने नगालैंड का शॉल गिफ्ट किया। इस शॉल को नगालैंड की जनजातियों द्वारा बुना जाता है. इस शॉल का रंग, डिजाइन और बुनाई इसे बेहद खास बना देती है।



    ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को पीएम मोदी ने गोंड पेंटिंग उपहार के रूप में दी. इस पेंटिंग को गोंड जनजाति के लोगों द्वारा तैयार किया जाता है. इस पेंटिंग को बनाने में मिट्टी, पौधे का रस, पत्तियां और चूना पत्थर का भी इस्तेमाल किया जाता है।

    वहीं ब्रिक्स के 15वें शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने गुरुवार को ब्रिक्स में नए सदस्यों के प्रवेश को मंजूरी दिये जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्रिक्स के विस्तार के पहले चरण में अर्जेंटीना, मिस्र, ईरान, सऊदी अरब, इथियोपिया और यूएई को संगठन की स्थायी सदस्यता देने पर सहमति बन गई है।

    Share:

    बजट पर चर्चा करने बैलगाड़ी से निगम पहुंचे कांग्रेसी पार्षद, सभा में हुआ जमकर हंगामा

    Fri Aug 25 , 2023
    खंडवा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में बुधवार को नगर निगम (Municipal council) में बुलाई गई साधारण सभा (General Assembly) के दौरान कांग्रेस पार्षदों (Congress councilors) का अनोखा विरोध देखने को मिला। बैलगाड़ी (Bullock cart) पर बैठकर शहर का चक्कर लगाते हुए कांग्रेसी पार्षद यहां हाथों में तख्तियां लिए, नारेबाजी करते हुए साधारण सभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved