• img-fluid

    प्लास्टिक से बनेगी ईंटें, मेघदूत चौपाटी को किया डिस्पोजेबल फ्री

  • December 13, 2021

    इंदौर।  शहर की एयर क्वालिटी (Air Quality) सुधारने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) का उपयोग घटाने और उससे ईंट (Brick) सहित अन्य सामान बनाने के लिए निगम (Corporation) प्रोत्साहित कर रहा है। अब इसमें स्कूली बच्चों (School Children) को भी जोड़ा जा रहा है, ताकि वे अपने परिवार को प्लास्टिक (Plastic) का इस्तेमाल कम से कम करने की समझाइश दे सकें। मैं हूं झोलाधारी इंदौरी अभियान (Jholadhari Indori Campaign) भी निगम ने मेघदूत उपवन (Meghdoot Upvan) के सामने स्थित चौपाटी स्थल से किया। यहां के खाद्य व्यवसायियों ने डिस्पोजल फ्री चौपाटी (Disposal Free Chowpatty) की शुरुआत कर दी है।


    आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Commissioner Smt. Pratibha Pal) ने बताया कि एन्वायरमेंट नोडल ऑफिसर सिटी लेवल वर्कशॉप (Workshop) का आयोजन विश्वविद्यालय केम्पस सभागृह में किया गया, जिसमें सीबीएसई स्कूल टीचर (CBSE School Teacher) उपस्थित रहे। पर्यावरण के संबंध में बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा एवं अनुपयोगी प्लास्टिक का रीयूज कैसे किया जाए इसकी जानकारी दी गई। सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने इस अवसर पर कहा कि टीचर पर बच्चों का प्रभाव रहता है और बड़ों को भी जब बच्चे कहते हैं तो वे उनकी बात मानते हैं। पर्यावरण पर सबसे ज्यादा ब्रिक्स बनाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। आयुक्त ने प्रजेंटेशन के जरिए बताया कि प्रदूषण एयर कंट्रोल सिस्टम (Pollution Air Control System) पर क्या-क्या कार्य किए जाना है। इधर मैं हूँ झोलाधारी इन्दौरी कार्यक्रम का आयोजन भी कल निगम ने किया। उक्त कार्यक्रम में पद्मश्री एवं समाज सेविका स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर श्रीमती जनक पलटा, विधायक रमेश मेंदोला, निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे , अपर आयुक्त संदीप सोनी अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, डॉ अनिल भंडारी, श्रीमती रुपाली जैन श्री जगताप और शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम मैं अतिथियों द्वारा झोला कंधे पर टांग कर और मैं हूं झोलाधारी इंदौरी (Jholdhari Indori) का बेच लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

    Share:

    शहर में 55 हो गई कोरोना मरीजों की संख्या, बच्चे भी चपेट में

    Mon Dec 13 , 2021
    इंदौर।  कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) में 7 और नए कोरोना मरीजों (Corona Patients) की जानकारी सामने आई। हालांकि सैम्पलों (Samples) की संख्या भी घट गई है अन्यथा 10 हजार सैम्पल रोजाना लेने के दावे किए जा रहे थे। कल हालांकि रविवार की छुट्टी के चलते भी सैम्पलों की संख्या घटी। 5732 सैम्पलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved