• img-fluid

    भानगढ़ में बनने लगीं ईंटें, गांवों के लिए लाइन बिछी

    June 02, 2022

    एसटीपी के पानी की खपत में  जुटा निगम… 10 एसटीपी… 360 एमएलडी पानी

    इंदौर। शहर के 10 एसटीपी (10 STP) से हर रोज 360 एमएलडी पानी (360 mld water) शहर को मिलने लगा है और अब इस पानी को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। फिलहाल भानगढ़ में लाइन बिछाई गई है, जहां इस पानी से ईंटें तैयार हो रही हैं। आने वाले दिनों में पांच और ग्रामीण क्षेत्रों  में पानी सप्लाय किया जाएगा।

    नगर निगम ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर छोटी-बड़ी क्षमता के दस एसटीपी बनाए हैं, इनमें  कबीटखेड़ी का एसटीपी सबसे बड़ा है। वहां शहर के विभिन्न्न क्षेत्रों में बिछी ड्रेनेज लाइनों का पानी पहुंचता है, जिसे अलग-अलग प्लांट में साफ कर उपयोग के लायक बनाया जाता है। सीपी शेखर नगर, दयानंदनगर, झू के पीछे, आजादनगर और पलासिया क्षेत्र के साथ-साथ  कई अन्य स्थानों पर एसटीपी प्लांट लगाए गए थे। निगम अधिकारियों के मुताबिक दस एसटीपी शहर में बनाए जा चुके हैं और 11वें एसटीपी का काम सिरपुर तालाब क्षेत्र में चल रहा है। निगम ने इस पानी की खपत के लिए अलग-अलग स्थानों पर उद्यानों के आसपास एसटीपी के पानी की लाइनें भी बिछा दी हैं, ताकि वहां पानी वहां आसानी से पहुंचाया जा सके और उद्यान हरे-भरे रहें।


    अब ग्रामीण क्षेत्रों में लाइनें बिछाने का काम तेजी से

    नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक शहर में दसों एसटीपी से कुल 360 एमएलपी पानी हर रोज मिल रहा है और अब इस पानी कीखपत को लेकर निगम अलग-अलग तैयारियों में जुटा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में एसटीपी का पानी फसलों के लिए पहुंचाया जा सके। कई किसानों ने भी पानी लेने पर सहमति दी है और सांवेर विधानसभा के कई  गांवों में इसके लिए निगम ने शिविर लगाए थे। पहले दौर में ग्रामीण क्षेत्रों के हिस्सों में करीब 80 से 100 किमी के हिस्से में लाइनें बिछाने का काम शुरू कराया गया है।

    भानगढ़ तक बिछा दीं एसटीपी की लाइनें

    अधिकारियों का कहना है कि भानगढ़ क्षेत्र में सबसे पहले लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। वहां बड़े पैमाने पर कई बड़े ईंट भट्टे हैं और उन्हें पानी की जरूरत लगती है। वर्तमान में  करीब 25 से ज्यादा ईंट भट्टों पर लाइनों के माध्यम से एसटीपी का पानी भेजा जा रहा है और उससे ईंटें तैयार हो रही हैं।

    इन क्षेत्रों में भी बिछेंगी लाइनें

    एसटीपी की लाइनें अब आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्र शकरखेड़ी, भांगिया, जाखिया, और उसके आसपास के गांवों से लेकर तिल्लौर, रालामंडल और कई अन्य क्षेत्रों में बिछाई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में एसटीपी का पानी सप्लाय करने के बदले निगम संबंधित किसानों और उपयोगकर्ताओं से आने वाले दिनों में निर्धारित होने वाली राशि वसूलेगा।

    Share:

    कश्मीर में आतंकियों ने की एक और हिंदू की हत्‍या, बैंककर्मी को मारी गोली

    Thu Jun 2 , 2022
    कुलगाम। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में टारगेट किलिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां आतंकी लगातार हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम (Kulgam) में एक बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी. इस हमले में बैंक मैनेजर (Bank manager) विजय कुमार की मौत हो गई. बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved