आचार संहिता के कारण मुहिम के बाद निगम के कई गोदाम हुए लबालब, अब खाली करेंगे
इंदौर। निगम (Nagar Nigam) ने पिछले दिनों मुहिम चलाकर शहरभर से कई ट्रक होर्डिंग-पोस्टर, (Hordings) बैनर जब्त करने की कार्रवाई की थी और इसके चलते निगम के चार गोदाम अब तक लबालब हो चुके हैं। जब्त सामग्री अब पीपल्यापाला स्थित प्लास्टिक सेंटर पर भेजी जाएगी। वहां जब्त प्लास्टिक से ईंटें और अन्य प्लास्टिक की सामग्री बनाई जाती है।
पिछले एक माह के अंतराल में नगर निगम ने शहर के प्रमुख मार्ग से लेकर चौराहो और कई अन्य स्थानों पर लगे नेताओं के विशालकाय होर्डिंग-पोस्टर बैनर हटाने का अभियान चलाया था। करीब 8 ट्रक से ज्यादा ऐसी सामग्री जब्त कर राजकुमार ब्रिज के नीचे बोगदों में रखी गई थी, वहां चार गोदाम लबालब हो गए तो बाद में सामग्री ट्रेंचिंग ग्राउंड से लेकर अ्र्य स्थानों पर रखवाई गई। अब निगम के गोदाम फूल होने के चलते अन्य सामग्री रखने की जगह नहीं होने केचलते वहां से इन सामग्रियो को हटाने के िलए निगम के अधिकारियों ने प्लास्टिक सेंटर पर सामग्री भेजने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक दो से तीन दिनों में सभी जब्त होर्डिंग-पोस्टर, बैनर प्लास्टिक सेंटर में भेजे जाएंगे। इसके अलावा ट्रेंचिंग ग्राउंड में भी कई डंपर लगाकर वहां से भी सामग्री हटवाई जाएगी। पीपल्यापाला उद्यान के समीप निगम द्वारा कुछ एनजीओ की मदद से प्लास्टिक सेंटर बनाया गया है, जहां शहर में जब्त हुई अमानक पॉलिथीन थैलियों को गलाकर उनकी ईंटें और प्लास्टिक की विभिन्न सामग्री तैयार की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved