- किये जा रहे नियम-कायदे दरकिनार, भट्टों से निकलने वाले हानिकारक धुएं से रहवासी परेशान
आगर मालवा। जिला मुख्यालय पर शहर के मध्य घनी आबादी के बीच नियम विरुद्ध अवैध रूप से ईंट भट्टों का संचालन किया जा है। इन ईंट भट्टों से उडऩे वाली धूल व धुएं से पर्यावरण काफी प्रदूषित हो रहा है। शहर में प्रदूषण फैला रहे इन ईंट भट्टों की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को भी है उसके बावजूद कार्रवाई के लिए कोई आगे नहीं आ रहे है। यदि इसी प्रकार नियमों को दरकिनार कर शहरी क्षेत्र में ये ईंट भट्टे संचालित होते रहेंगे तो निश्चित ही वातावरण प्रदूषित होता रहेगा, वहीं इस धुएं से लोगों के स्वास्थ्य पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ेगा।
मालीखेड़ी मार्ग पर घनी आबादी के बीच ईंट भट्टों से लोग परेशान : मालीखेड़ी मार्ग पर घनी आबादी के बीच नियमों को दरकिनार कर ईंट भट्टों का संचालन किया जा रहा है। यहाँ इँट बनाने के लिए अलग-अलग कई सारे भट्टे बने हुए है। इन भट्टों से निकलने वाले हानिकारक धुएं के कारण आसपास के लोगों जीना मुहाल हो गया है। आसपास के रहवासी इस ईंट भट्टे को बंद करवाने के लिए एकजुट होकर प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार आवेदन दे चुके है लेकिन इस भट्टे को हटाने के लिए अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। शिकायत करने के बावजूद स्थिति यह है कि दिन-रात इन भट्टों पर ईंटों का काम जारी है और धुएं से लोग भी निरंतर परेशान हो रहे है। शहर में कई जगह हो रहा संचालन : शहर में कई बस्तियों के समीप ईंट भट्टों का संचालन जारी है। शहर के बड़ा गवली पूरा के समीप, अयोध्या बस्ती सहित अन्य कई ऐसी जगहे है जहां इस प्रकार ईंट भट्टे बेखौफ रूप से संचालित किए जा रहे है। इन भट्टों पर कार्रवाई के लिए अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। 2 शहरी क्षेत्र में कुछ आबादी वाली जगहों और ईंट भट्टे संचालित हो रहे है, उसकी मुझे जानकारी लगी है। ईंट भट्टे संचालित होने वाले स्थानों के आसपास के रहवासियों ने इसकी शिकायत भी की है। मेरे द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जाएगी।
दिनेश सोनी, तहसीलदार आगर मालवा