img-fluid

नरीरगीर में ईंट भट्ठे की चिमनी में विस्फोट से 9 लोगों की मौत – कई अन्य घायल

December 24, 2022


पटना । बिहार के रामगढ़वा के नरीरगीर में (In Narirgir of Ramgadhwa, Bihar) ईंट भट्ठे की चिमनी में (In Brick Kiln Chimney) विस्फोट (Blast) से नौ लोगों की मौत हो गई (9 People Died), जबकि कई अन्य घायल हो गये (Several Others Injured) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मुआवजे का ऐलान किया (Announced Compensation) ।


जानकारी के मुताबिक, ईंट भट्ठे में आग लगाने के दौरान चिमनी में विस्फोट हो गया। इस हादसे में मौके पर मौजूद चिमनी मालिक समेत करीब 9 लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित कम से कम 10 एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं। मोतिहारी पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। एएसपी रक्सौल एसडीआरएफ की टीमों के साथ मौके पर मौजूद है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिखा, “मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के लिए प्रार्थना करूंगा। प्रधानमंत्री राहत फंड से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे, वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रामगढ़वा के नरीरगीर में ईंट भट्ठे की चिमनी में विस्फोट की घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में ईंट-भट्ठे की चिमनी फटने की घटना दुःखद। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।”

मोतिहारी के डीएम ने बताया, “रामगढ़वा के नरीरगीर में ईंट भट्ठे की चिमनी में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। आठ लोग रक्सौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मलबा हटाया जा रहा है और बचाव अभियान जारी है।” एसआरपी अस्पताल के सुपरिटेंडेंट सुजीत कुमार ने कहा, “नरीरगीर में ईंट भट्ठे की चिमनी में विस्फोट के कारण पीड़ितों को गंभीर चोटें आई हैं और सांस लेने में तकलीफ हुई है। 8-7 लोगों को भर्ती किया गया है जबकि तीन को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है।”

Share:

MP हाईकोर्ट के 8 न्यायाधीशों का ट्रांसफर

Sat Dec 24 , 2022
जबलपुर: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) के 8 न्यायाधीशों का तबादला किया गया है. मुख्य पीठ जबलपुर (Main Bench Jabalpur) में 4 न्यायाधीशों की पोस्टिंग की गई है. इसी तरह ग्वालियर (Gwalior) में दो और इंदौर (Indore) में एक जज की पदस्थापना की गई है. सभी न्यायाधीश शीतकालीन (judge winter) अवकाश के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved