• img-fluid

    ईंटखेड़ी: मायके से नहीं लौटी रही थी पत्नी तो युवक ने लगा ली फांसी

  • October 23, 2020

    • अलग-अलग हादसों में तीन की गई जान

    भोपाल। ईटखेड़ी इलाके में कल शाम को युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी पत्नी मायके से नहीं लौट रही थी। इसी बात को लेकर युवक तनाव में रहता था। वहीं सूखीसेवनिया थाना इलाके में अधेड़ की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जबकि कोलार में जहरीले कीड़े के काटने से युवती की जान चली गई। ऐशबाग में रेलवे फाटक के पास अधेड़ की लाश मिली है। सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
    ईटखेड़ी थाने के प्रभारी करण सिंह के अनुसार 26 वर्षीय वीरेंद्र प्रजापति पुत्र श्यामलाल प्रजापति (26)ग्राम रायपुर का निवासी था। वह ऑटो चलाता था और कल शाम को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पत्नी से उसका विवाद चल रहा था। नाराज पत्नी बीते दिनों मायके चली गई थी और लौटने को तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर वीरेंद्र तनाव में रहता था। संभवता: इसी के चलते उसने खुदकुशी की है। फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया गया है। इधर, सूखी सेवनिया थाना इलाका स्थित चौपड़ा रेलवे फाटक के पास से बीती रात करीब 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है। उसका हुलिया बाबा की तरह लग रहा है। थाना प्रभारी वीबीएस सैंगर के अनुसार अधेड़ की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है। उसके पास से कुछ तस्तावेज मिले हैं। जिसके आधार पर उसकी शिनाख्ती तथा परिजनों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है। ऐशबाग पुलिस के अनुसार 50 वर्षीय जग्गी सोनी पिता गुलाब सोनी बरखेड़ी का निवासी था और मजदूरी करता था। वह शराब पीने का आदी था, कल शाम को बरखेड़ी वाइन शॉप के पास ऐशबाग रेलवे फाटक के करीब जग्गी की बॉडी मिली है। उसके शरीर पर चोटों के कोई निशान नहीं है। अनुमान है कि अधिक शराब पीने के कारण उसकी मौत हुई है। हालांकि मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा। वहीं कोलार इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय आरती अहिरवार को कल शाम जहरीले कीड़े ने काट लिया था। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रात को उसकी मौत हो गई।

    Share:

    बिहार चुनावः पीएम मोदी ने प्रवासी मजदूरों को बेसहारा छोड़ दिया-राहुल गांधी

    Fri Oct 23 , 2020
    नवादा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी नेता) तेजस्वी यादव ने आज बिहार के नवादा में चुनावी रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने चीन की ओर से किए गए अतिक्रमण और प्रवासी मजदूरों का मसला उठाया तो तेजस्वी यादव ने लोगों को रोजगार देने का वादा किया। राहुल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved