• img-fluid

    विवादों में ब्रायन लारा की किताब, विवियन रिचर्ड्स पर लगाए गंभीर

  • July 23, 2024

    मुंबई (Mumbai)। वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज और टीम के कप्तान रहे ब्रायन लारा (brian lara) विवादों में घिर गए हैं। ब्रायन लारा (brian lara) ने हाल ही में अपनी एक किताब को लॉन्च किया था, जिसमें ऐसा कुछ उन्होंने लिख दिया है, जो कि उनके पूर्व साथी खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया है, क्योंकि इसमें झूठी बातें लिखी गई हैं। ब्रायन लारा के पूर्व साथी कार्ल हूपर और महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने इस किताब में छापे गए कुछ बयानों पर आपत्ति जताई है और उनसे माफी मांगने के लिए कहा है।

    पूरा स्कोरकार्ड देखे
    कार्ल हूपर और विव रिचर्ड्स को लेकर लारा ने अपनी किताब “लाराः द इंग्लैंड क्रॉनिकल्स” में लिखा है कि विव रिचर्ड्स की आवाज ड्रेसिंग रूम में डराने वाली होती थी और वे कार्ल हूपर को हफ्ते में एक बार रुलाते थे। दोनों दिग्गज ने इसे झूठा बयान बताया है और वे इससे नाराज हैं। कार्ल हूपर और विव रिचर्ड्स ने संयुक्त तौर पर एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इसके लिए ब्रायन लारा को माफी मांगनी चाहिए।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Brian Lara (@brianlaraofficial)



    उन्होंने कहा, “सर विवियन रिचर्ड्स और कार्ल हूपर ब्रायन लारा की हाल ही में प्रकाशित पुस्तक में उनके बारे में की गई गलत प्रस्तुतियों से बहुत निराश हैं। प्रस्तुत आरोप ना केवल उनके रिश्ते की वास्तविकता को विकृत करते हैं, बल्कि उनके चरित्र पर भी अन्यायपूर्ण और हानिकारक तरीके से आक्षेप लगाते हैं।” लारा ने अपनी किताब में लिखा है कि रिचर्ड्स उन्हें तीन हफ्ते में एक बार रुलाते थे, लेकिन कार्ल हूपर हर हफ्ते रोते थे।

    “लाराः द इंग्लैंड क्रॉनिकल्स” में उन्होंने लिखा कि “विव मुझे हर तीन हफ्ते में रुलाते थे, लेकिन वह कार्ल को हफ्ते में एक बार रुलाते थे। विव की आवाज की टोन डराने वाली है और अगर आप इतने मजबूत नहीं हैं, तो आप इसे व्यक्तिगत रूप से ले सकते हैं और इससे प्रभावित हो सकते हैं। मैं वास्तव में इससे कभी प्रभावित नहीं हुआ। एक तरह से मैंने इसका स्वागत किया, क्योंकि मैं उसके इतने अधीन था कि मुझे पता था कि दुर्व्यवहार होने वाला है और मैं एक मजबूत व्यक्तित्व वाला व्यक्ति था। कार्ल? मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि कार्ल विव रिचर्ड्स से दूर रहते थे।”

    हालांकि, हूपर ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया और कहा कि विवियन रिचर्ड्स ने उन्हें कभी कोई भावनात्मक परेशानी नहीं पहुंचाई, उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा एक उत्साहवर्धक मार्गदर्शक की तरह काम किया और अटूट समर्थन प्रदान किया। उन्होंने बयान में कहा, “यह दावा कि सर विवियन रिचर्ड्स कार्ल हूपर के प्रति आक्रामक थे और उन्हें सप्ताह में एक बार रुलाते थे, यह सरासर झूठ है। इस तरह के विवरण सर विवियन को भावनात्मक दुर्व्यवहार के अपराधी के रूप में चित्रित करते हैं। एक ऐसा दावा जो ना केवल निराधार है, बल्कि दोनों पक्षों के लिए बहुत दुखदायी भी है।

    Share:

    और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बना दिया नया रिकॉर्ड, मोरराजी देसाई को पीछे छोड़ा

    Tue Jul 23 , 2024
    नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज मोदी सरकार (modi government) के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट (Budget) पेश कर दिया. ये लगातार सातवीं बार है, जब निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने रिकॉर्ड भी (new record) बना लिया. बजट में पूरे सालभर का लेखा-जोखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved