• img-fluid

    यूरोपीय संघ के साथ ब्रेक्जिट व्यापार वार्ता अपने अंतिम दौर में

  • November 30, 2020


    लंदन । ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने कहा कि ब्रेक्जिट (Brexit trade) के बाद ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच होने वाले व्यापार समझौते की बातचीत में केवल एक ही हफ्ता बचा है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच लंदन में बातचीत जारी है। ‘मेरा मानना है कि हम बातचीत या कुछ ठोस सहमतियों पर पहुंचने के आखिरी हफ्ते में हैं।’

    ब्रिटेन इस साल की शुरुआत में यूरोपीय संघ से अलग हो गया था, लेकिन 11 महीने में इस हस्तांतरण के दौरान 27 देशों के इस समूह के साथ आर्थिक रिश्ते बनाए रखे थे, ताकि दोनों पक्ष एक नए व्यापार समझौते पर पहुंच सकें और यह एक जनवरी से प्रभावी हो सके।

    दोनों पक्षों के बीच साल के अंत तक समझौते पर पहुंचने की समयसीमा तय की गयी। इसके लिए ब्रिटेन और यूरोपीय संघ की संसद से अनुमति लेने की शर्त रखी गयी। राब ने स्काई न्यूज से कहा, ‘‘ यह समझौता होना है। दोनों पक्षों ने एक स्तर पर आकर बातचीत करने में प्रगति की है।’’ हालांकि यूरोपीय संघ को निर्यात करने के लिए ब्रिटेन को मानकों का पालन करना होगा।

    Share:

    हार्मोन असंतुलन की समस्या से हैं परेशान तो इन चीजों का कर सकते हैैं सेवन

    Mon Nov 30 , 2020
    इस भागदौड़ भरी जिंदगी व कोरोना वायरस ने जीवन में आंनद ही नही है । इस मानव जीवन में कईं प्रकार की समस्‍याएं हो रही है जिसका कारण कही न कही हमारा गलत खान पान व खराब दिन चर्या हो सकती है । हार्मोन असंतुलन एक ऐसी परेंशानी हो जो समान्‍य रूप से महिला पुरुष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved