मैक्सिको। ब्रिटिश अरबपति (British billionaire) और वर्जिन समूह के संस्थापक (Virgin Group founder) रिचर्ड ब्रेनसन (Richard Brenson) भारतवंशी एयरोनॉटिकल इंजीनियर(Indian-origin aeronautical engineer) शिरिषा बांदला (Shirisha Bandla) समेत पांच सहयोगियों के साथ वर्जिन गैलेक्टिक वीएसएस यूनिटी रॉकेट विमान (Virgin Galactic VSS Unity Rocket Plane) के जरिये अंतरिक्ष छूकर सुरक्षित लौट आए(touched space and returned safely)। भारतीय समयानुसार उनका यह विमान न्यू मैक्सिको के ही एक प्रक्षेपण केंद्र स्पेसपोर्ट पर रात करीब 9:12 बजे लौट आया।
इससे पहले 71 साल के ब्रेनसन अपने पांच सहयोगियों के साथ भारतीय समयानुसार रात 8:10 बजे अंतरिक्ष की ऐतिहासिक उड़ान पर रवाना हुए। वैसे तो यह उड़ान करीब एक घंटे की थी, मगर अंतरिक्ष पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित मानी जा रही है।
नौ दिन बाद अब बेजोस की बारी
ब्रेनसन के बाद एक और अरबपति जेफ बेजोस भी अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड यान से 20 जुलाई को अंतरिक्ष में जाएंगे। बेजोस ने पश्चिमी टेक्सास से अपने लॉन्च की तारीख 20 जुलाई चुनी है ,जो चंद्रमा पर अपोलो 11 के उतरने की 52वीं सालगिरह होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved