• img-fluid

    थर्टी फस्र्ट पर फिर लगेगी शराबियों को पकडऩे के लिए ब्रीथ ऐनेलाईजर

  • December 21, 2021

    • सालभर स्टोर में रखी रहती हैं जाँच मशीनें
    • वर्षभर की जाना चाहिए इस मशीने से जाँच लेकिन यातायात पुलिस इसी दिन उपयोग करती है

    उज्जैन। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए सरकार एक जनवरी से भारी भरकम जुर्माना करने की तैयारी कर चुकी है। दूसरी ओर पुलिस के पास ऐसे लोगों की जाँच के लिए ब्रीथ ऐनेलाईजर मशीन है लेकिन यह पूरे साल स्टोर में रखी रहती हैं और शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति की जाँच के लिए मेडिकल कराया जाता है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के कारण हर साल पूरे प्रदेश में हजारों सड़क दुर्घटनाएँ होती हैं और कई लोगों की जान जाती है। इस पर नकेल कसने के लिए राज्य शासन ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति पर भारी भरकर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना करने की तैयारी कर ली है।


    एक जनवरी से यह नियम लागू हो जाएगा। हालांकि इससे पहले स्थानीय स्तर पर पुलिस के पास शराब पीकर वाहन चला रहे व्यक्ति की जाँच के लिए 25 से 30 ब्रीथ ऐनेलाईजर मशीनें हैं। पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मशीनें साल में एक बार सिर्फ 31 दिसंबर की रात को ही बाहर निकाली जाती है और नए साल के जश्न मना रहे लोगों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जाँच की जाती है। उज्जैन पुलिस के पास ऐसी 25 से 30 ब्रीथ ऐनेलाईजर मशीने हैं। विभाग के सूत्रों का कहना है कि 31 दिसंबर के बाद अगले साल तक के लिए फिर से पुलिसकर्मी इसे स्टोर में रखवा देते हैं और पूरे साल इनका उपयोग नहीं होता। ऐसे में 31 दिसंबर को छोड़कर पूरे साल शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति की जाँच के लिए चैकिंग के दौरान पुलिस संबंधित व्यक्ति को पकड़ती है तथा उसे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल या किसी सरकारी अस्पताल में लाया जाता है और वहाँ उसका मेडिकल कराया जाता है। यह रिपोर्ट आने के बाद ही शराब पीकर वाहन चला रहे व्यक्ति पर कार्रवाई होती है।

    इस साल कितनों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा, आंकड़ा नहीं
    केवल 31 दिसंबर की रात ही लोग शराब पीकर वाहन नहीं चलाते। आदतन शराबी तो पूरे साल ही शराब का सेवन करते हैं और वाहन चलाते हैं। उज्जैन जिले में ही देशी-विदेशी शराब की 142 दुकानों से हर महीने ढाई से पौने तीन करोड़ रुपए की शराब लोग खरीदकर पीते हैं। ऐसे में यह अभियान और ब्रीथ ऐनेलाईजर मशीनों का उपयोग केवल 31 दिसंबर को ही करना पुलिस की कार्यशैली को सवालों के घेरे में खड़ा करने वाला है। हैरत की बात यह है कि इस साल 1 जनवरी से लेकर अभी तक उज्जैन पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाते कितने लोगों को पकड़ा है और जुर्माना लगाया है इसका भी आंकड़ा नहीं है।

    Share:

    टाटा ने अब फ्रीगंज की मुख्य सड़कों को खराब करने का मन बनाया, कोई रोक नहीं

    Tue Dec 21 , 2021
    उज्जैन। भूमिगत सीवरेज लाईन डालने का काम कर रही टाटा कंपनी अब शहर के आंतरिक मार्गों को खोदने के बाद मुख्य मार्गों की खुदाई कर रही है। यहाँ सीवरेज की मेन लाईन डाली जाएगी। धीमी गति से हो रहे काम के कारण अब शहर के प्रमुख मार्गों का आवागमन भी बाधित होने लगा है। उल्लेखनीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved