• img-fluid

    स्तनपान से बच्चे के साथ मां को भी बीमारियों से मिलती है मुक्ति

  • July 31, 2022

    • विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर मीडिया कार्यशाला का किया गया आयोजन

    कटनी। बच्चे के जन्म के साथ ही उसे मां का दूध पिलाना आवश्यक है। इसको लेकर समाज में जो भ्रांतियां फैली हैं, उनको दूर करने की आवश्यकता है। स्तनपान कराने से न केवल बच्चे का स्वास्थ्य ठीक रहता है, बल्कि मां का भी बहुत सी बीमारियों से बचाव होता है। यह बात महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोमवार 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित होने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर आयोजित मीडिया कार्यशाला में महिला चिकित्सक डॉ. हर्षिता गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि मां यदि स्तनपान कराती है और उससे ब्रेस्ट कैंसर से बचाव, फैट में कमी आना सहित अन्य तमाम तरह की बीमारियों से निजात मिलती है। डॉ. गुप्ता ने कार्यशाला में उपस्थित सुपरवाइजरों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।


    इससे पहले जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत एक सप्ताह तक आयोजित होने वाली विभागीय गतिविधियों पर पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को कन्या महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता, 2 अगस्त को पिता को चि_ी, 3 अगस्त को गीतों के माध्यम से प्रचार-प्रसार, 4 अगस्त को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। 5 अगस्त को स्लोगन व 6 अगस्त को जिला स्तर से वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। 7 अगस्त को समापन पर 1 अगस्त से 6 अगस्त के बीच जन्म लेने वाली बालिकाओं का केन्द्रों में सम्मान किया जाएगा।

    Share:

    महिदपुर में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पावर उत्सव का आयोजन सम्पन्न

    Sun Jul 31 , 2022
    महिदपुर। विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम रविवार को नवीन जनपद पंचायत भवन महिदपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान थे। कार्यक्रम में भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा पारंपरिक तथा वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए कार्यो, उपलब्धियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved