नई दिल्ली (New Delhi)। सलमान खान (Salman Khan)का फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ के कंटेस्टेंट अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। कोई अपने काम को लेकर तो कोई पर्सनल लाइफ(personal life) को लेकर खबरों में छाया है। ऐसे में शो कंटेस्टेंट (show contestant)रह चुकी ईशा मालवीय(Isha Malviya) लगातार अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हैं। ईशा बिग बॉस के घर में पहले अभिषेक कुमार संग एंट्री मारकर खूब खबरों में रहीं फिर शो में समर्थ जुरेल ने आकर खूब हंगामा मचाया। दोनों ने मिलकर अभिषेक को जमकर ट्रोल किया। हालांकि, कुछ दिनों पहले खबर आई कि ईशा और समर्थ का ब्रेकअप हो गया है। ईशा ने भी कई इंटरव्यूज में समर्थ संग ब्रेकअप को लेकर हिंट दिया। इसी बीच अब खुद समर्थ ने ईशा से जुड़ी कई ऐसी बातें कहीं, जिसे सुनकर एक्ट्रेस तिलमिला उठेंगी।
View this post on Instagram
ईशा मालवीय हैं मौकापरस्त
समर्थ जुरेल ने फाइनली ईशा मालवीय संग ब्रेकअप को कंफर्म कर दिया है। समर्थ ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए अपने इंटरव्यू में ईशा के बारे में कई सारी बातों का खुलासा किया। इंटरव्यू में समर्थ ने कहा, ‘सही बताएं तो वो (ईशा मालवीय) बहुत बड़ी मौकापरस्त है। कोई भी इवेंट हो रहा है, कोई भी फंक्शन हो रहा है तो मुझसे बात करने लग जाएगी। उदाहरण के तौर पर हमारी बातचीत बिल्कुल बंद थी, लेकिन उससे एक दिन पहले मुझसे बात करने लग गई, तू आ रहा है ना हां मैं भी आऊंगी। मेरे को बाहर तक इसलिए ले गई क्योंकि वहां पैप्स खड़े थे, ताकि हमारी स्पॉटिंग हो जाएगी। लोगों को पता चल जाएगा कि हम साथ में हैं। इतना तो मैं सोचता भी नहीं हूं।’
10 लोगो को मैं पाल सकती हूं…
वहीं, इंस्टेंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें समर्थ जुरेल ईशा को लेकर कहते हैं, ‘उसने लाइव में आकर भी बोला था कि काट दिया, तो काटने के लिए कुछ होना भी चाहिए। ऐसे 10 लोगों को मैं पाल सकती हूं। क्या है ये सब, मतलब समझ ही नहीं आ रहा है मुझे क्यों बोल रहे हो आप। आपको बोलना है बोलो, मेरे पर मत बोलो। मेरे नाम से आप झूठी स्टेटमेंट मत दो कि हमने आपसी सहमति से फैसला किया कि नहीं जम रही हमारी और उसके लिए भी बैटर है, अरे मेरे लिए क्या बैटर है मुझे पता है। मैं चुप ही था, आप बालो कि मैं गायब था, इसलिए होता है सबका वक्त होता है। लेकिन मेरे नाम पर झूठी स्टेटमेंट दोगे तो मैं बोलूंगा।’ समर्थ के ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस दौरान एक्टर काफी निराश और दुखी नजर आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved