img-fluid

सुप्रीम कोर्ट के सामने महिला और पुरुष ने खुद को लगाई आग

August 16, 2021

नई दिल्ली। सोमवार 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के बाहर एक महिला और पुरुष ने खुद को आग लगा कर आत्महत्या (sucide) करने का प्रयास किया था। दोनो को तुरंत पुलिस वैन से इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (Ram Manohar Lohiya Hospital) ले जाया गया था।सूत्रों के अनुसार वे गेट नंबर डी से न्यायालय के अंदर आने की कोशिश की थी, लेकिन पर्याप्त आईडी ना होने के कारण उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया था ।इसके बाद ही दोनों ने स्वयं को आग लगा के हवाले कर दिया।


यह महिला वही थी जिसने सांसद अतुल राय (MLA Atul Rai) पर रेप (Rape) का आरोप लगाया था। साथ ही जिस पुरुष ने खुद को आग के हवाले किया था वह इस मामले का गवाह था।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के सामने आत्मदाह करने से पहले लड़की ने सोशल मीडिया (Social Media) पर लाइव विडियो (Live video) किया, जिसमें उसने खुद को रेप पीड़िता बताया था। पीड़िता ने अतुल राय (Atul Rai) जो घोसी जिले (ghosi district) के सांसद हैं, उन पर रेप का आरोप लगाया है।साथ ही लड़की ने घोसी और यूपी पुलिस (UP police) के आला अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।लड़की पर जालसाजी और हनी ट्रैप (Honey Trap) का आरोप भी लगाया गया था। दोनों 30-40 फीसदी झुलस चुके हैं।


Share:

कैलाश के महाकाल दर्शन पर BJP में दो फाड़, गुस्साए इस पूर्व मंत्री ने कहा- खत्म हो ऐसा कल्चर

Mon Aug 16 , 2021
उज्जैन: नागपंचमी (nagpanchami) के दिन उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में वीआईपी (VIP) नेताओं (leaders) के चलते मंदिर की भस्म आरती (Bhasma Aarti) आधे घंटे की देरी से हुई. दर्शन के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय (Aakash Vijayvargiya) और रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) सुबह मंदिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved