• img-fluid

    ब्रेकिंग: उमंग सिंघार ने वीडियो जारी कर रखा अपना पक्ष, जानिए क्या बोले उमंग

  • November 21, 2022

    धार। मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री और गंधवानी से विधायक उमंग सिंघार (Umang Singhar, MLA from Gandhwani) के खिलाफ 38 वर्षीय एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित (mentally abused) करने का आरोप लगा है। इस मामले में धार पुलिस ने विधायक के खिलाफ धारा 376, 377, 498 ए सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

    38 वर्षीय एक महिला ने नौगांव थाने (naugaon police station) में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने खुद को उमंग सिंघार की पत्नी बताया है। महिला का आरोप है कि धार जिले में पीडब्ल्यूडी कार्यालय (PWD Office) के पीछे स्थित विधायक निवास पर उमंग सिंघार ने नवंबर 2021 से 18 नवंबर 2022 के बीच उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। मारपीट भी की और अभद्र व्यवहार किया।


    इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने वीडियो जारी कर कहा कि ‘महिला उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही थी, साथ ही पिछले 4 से 6 महीने में उनकी मानसिक हालत इस स्तर तक पहुंच गई कि वे आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगे’ साथ ही साथ सिंघार ने कहा कि ‘उन्हें गंदी राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है, वे लगातार गंधवानी में लोगों के बीच सक्रिय हैं और जनता के हितों के लिए काम कर रहे हैं जिसके चलते उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है’।

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    मामला दर्ज होने के बाद धार पुलिस कि टीम उमंग सिंगार के निवास पर पहुंची, जहां उनके बारे में पूछताछ की गई एवं घर पर मौजूद लोगों से भी उमंग सिंघार के बारें में सवाल जबाब किए गए। आपको बता दे कि, उमंग के खिलाफ एक महिला ने रेप एवं प्रताड़ना के आरोप लगाकर FIR दर्ज करवाई है। आदिवासी विधायक उमंग सिंघार MP की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में वन मंत्री रहे हैं। सिंघार धार जिले की गंधवानी विधानसभा से 3 बार के विधायक हैं। सिंघार कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव होने के साथ ही कई प्रदेशों के प्रभारी भी हैं।

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    Share:

    मासूम लोगों को वेब सीरीज 'जामताड़ा' से प्रेरणा लेकर ठग रहे हैं साइबर ठग

    Mon Nov 21 , 2022
    लखनऊ । लोकप्रिय वेब सीरीज (Popular Web Series) ‘जामताड़ा’ (‘Jamtada’) से प्रेरणा लेकर (By Taking Inspiration) लखनऊ में (In Lucknow) साइबर ठग (Cyber ​​Thugs) मासूम लोगों को ठग रहे हैं (Are Cheating Innocent people) । पुलिस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 20 दिनों में शहर से कम से कम सात मामले सामने आए हैं जहां लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved