img-fluid

ब्रेकिंग न्यूजः सचिन पायलट पहुंचे हाईकोर्ट, आज ही हो सकती है सुनवाई

July 16, 2020

जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी घमासान में लगातार नए अपडेट आ रहे हैं। अब सूत्रों से जानकारी मिली है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट 19 विधायकों को नोटिस देने के मामले में हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। इस मामले पर आज ही सुनवाई हो सकती है। बीते दिन जहां अशोक गहलोत ने सचिन पर पैसे लेने के आरोप लगा दिए। वहीं कम शब्दों में अपनी बात कहने वाले सचिन भी अब मुखर होकर गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इधर बीजेपी भी इस मामले में पूरी सक्रियता दिखा रही है। कांग्रेस की ओर से व्हिप जारी होने के बाद भी 19 विधायकों के ना आने पर स्पीकर की ओर से उन्हें भेजे गए नोटिस पर अब बीजेपी स्पीकर सी.पी. जोशी को घेर रही है। बीजेपी के आला नेता लगातार स्पीकर की ओर से भेजे गए नोटिस को अमान्य करार देकर उसने नोटिस का आधार पूछ रहे हैं।
कांग्रेस की ओर से पायलट समर्थक 19 विधायकों को नोटिस देने के बाद अब लगातार यह बात सामने आ रही है कि सचिन पायलट और उनके साथी लगातार विधि सलाहाकारों के संपर्क में हैं। विधायक और पायलट यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि पार्टी की ओर से व्हिप और नोटिस जारी करना कानूनी रूप से कितना सही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट ने इस मामले में केस दायर करने के लिए कांग्रेस के सीनियर लीडर और जाने-माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी से आग्रह किया था, लेकिन उनके इनकार करने के बाद पायलट नया रास्ता तलाश रहे हैं। प्रदेश में चल रही सियासत के बीच बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पायलट खेमे ने हाईकोर्ट का रुख किया है। बताया जा रहा है कि पायलट खेमे की ओर जस्टिस सतीश शर्मा की बेंच में गुरुवार को आज ही तीन बजे इस मामले सुनवाई करेगी। आपको बता दें कि पायलट खेमे के विधायकों ने हाइकोर्ट में याचिका उन्हें स्पीकर की ओर से भेजे गए नोटिस के संबंध में लगाई है।

Share:

हर खेत तक पानी पहुंचाकर गांवों को बनाएंगे आत्मनिर्भर

Thu Jul 16 , 2020
मुख्यमंत्री बोले सरकार का फोकस खेती, किसान और गांवों के विकास पर भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आपदा को अवसर में बदलने की दिशा में सरकार काम कर रही है। इसके लिए खेती, किसान एवं गांवों के अधिकाधिक विकास की आवश्यकता है। इसके लिए खेती की एक-एक इंच जमीन को सिंचित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved