पणजी। हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का सोमवार देर रात निधन हो गया, वे 42 साल की थीं। जानकारी के मुताबिक, गोवा में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। सोलानी फोगाट टिक-टॉक स्टार और बिग बॉस-14 की कंटेस्टेंट (Bigg Boss-14 Contestants) बनने के बाद फेमस हुई थीं। बिग बॉस-14 शो के दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे, उन्होंने कहा था कि उनके पति की मौत के बाद उनकी लाइफ में एक बड़ा बदलाव लेकर एक शख्स आया था, कुछ कारणों की वजह से ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका, वैसे सोनाली ने उस शख्स का नाम उजागर नहीं किया था। सोनाली 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुकी थी, हालांकि इस चुनाव में वे हार गई थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved