img-fluid

ब्रेकिंग: 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार

February 26, 2023

नई दिल्ली: शराब नीति मामले (Liquor Policy Matters) पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पहले सीबीआई (CBI) ने सिसोदिया से करीब 8 घंटे से पूछताछ की थी. सीबीआई कार्यालय में सिसोदिया से आबकारी नीति घोटाला (excise policy scam) मामले में पूछताछ हो रही थी. सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और खुद सिसोदिया ने पहले ही गिरफ्तारी को लेकर आशंका जता थी. सीबीआई के सामने जाने से पहले सिसोदिया ने अपने समर्थकों के साथ दिखे थे. वहीं, दिल्ली पुलिस ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में सीबीआई के कार्यालय के निकट प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को रविवार को हिरासत में लिया था.

सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी. एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था. सीबीआई के आरोप पत्र में सिसोदिया का नाम नहीं था, क्योंकि उस समय उनके और अन्य संदिग्धों व आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच जारी थी.


दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा था कि पूरा देश सिसोदिया के साथ है, जो सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं. मान ने ट्वीट किया, मनीष जी आप सत्य की लड़ाई लड़ रहे हो, पूरा देश आपके साथ है…लाखों बच्चों का प्यार आपके साथ है. साथ ही उन्होंने कहा, हम सब उस व्यक्ति के साथ हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाया.

बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू की थी. अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे.

Share:

पंजाब के कांग्रेसी सांसद को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Sun Feb 26 , 2023
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते और लुधियाना से कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Congress MP Ravneet Singh Bittu) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सांसद बिट्टू के व्हाट्सएप (Whatsapp) पर किसी अज्ञात विदेशी नंबर से धमकी दी है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने सांसद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved