img-fluid

ब्रेकिंग: सलमान खान के घर के बाहर चली गोली, बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर

April 14, 2024

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (superstar salman khan) के घर के बाहर गोली चलने की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. पुलिस (Police) CCTV फुटेज खंगाल रही है. घटना सुबह 4.55 बजे घटी है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. एक टेलिवजन इंटरव्यू में उसने खुलेआम कहा था कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है. उसने अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी हमला किया था और कहा था कि सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंधों के कारण हमला किया गया था. लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा की थी.


2023 में भी सलमान को मिला था धमकी भरा लेटर
लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। जून 2022 में सलमान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें लिखा था कि जो हाल सिद्धू मूसेवाला का हुआ वही हाल सलमान का भी करेंगे।

धमकी के बाद मिली Y+ सिक्योरिटी, 11 जवान साए की तरह साथ रहते हैं
सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है।

Share:

ईरान की धमकी से बौखलया इजराइल, सारा काम छोड़ व्हाइट हाउस लौटे बाइडेन; नेतन्याहू भी तैयार

Sun Apr 14 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। ईरान (iran)ने शनिवार शाम को आत्मघाती ड्रोन (suicide drone)और मिसाइलों (missiles)का उपयोग करके इजरायल (Israel)पर हमला (assault)कर दिया। इस हमले के बाद अमेरिका भी हरकत में आ गया है। अमेरिकी प्रशासन को इस बात का अनुमान है कि ईरान घरों या धार्मिक स्थलों के बजाय इजरायल के सरकारी स्थानों पर 100 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved