img-fluid

घर तोड़े, बिजली के मीटर सडक़ पर लटके, हो सकता है हादसा

June 20, 2022

  • बारिश में निगम की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ेगी

इन्दौर। पिछले दिनों इमली बाजार चौराहे से राजबाड़ा तक के हिस्से में कई रहवासियों ने अपने मकानों के बाधक हिस्से हटाने का काम शुरू किया था, जो लगभग पूरा होने आया है। इसके बाद वहां लगे बिजली के खंभे सडक़ के बीचोंबीच हो गए हैं और सबसे बड़ा खतरा वहां तारों पर लटकते मीटरों का है।

मरीमाता चौराहे से लेकर राजबाड़े तक नगर निगम ने सडक़ चौड़ीकरण करने का अभियान शुरू किया है। हालांकि इस सडक़ का प्रस्ताव पांच साल पहले ही तैयार होकर टेंडर भी जारी हो गए थे, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया था। अब निगम ने दो अलग-अलग हिस्सों में इसका काम शुरू किया है। पहला सडक़ निर्माण मरीमाता से सदर बाजार के बीच निगम जनकार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, वहीं ंदूसरी ओर सडक़ के लिए इमली बाजार चौराहे से लेकर राजबाड़ा तक बाधक हिस्से हटाने के लिए रहवासियों को नोटिस थमाए गए थे।


इसके आधार पर कई लोगों ने अपने बाधक हिस्से खुद हटा लिए। अब इस मामले में नई मुसीबत यह आ रही है कि बाधाएं हटने के बाद बिजली के खंभे सडक़ के बीचोंबीच आ गए हैं और कई तारों की शिफ्टिंग नहीं होने के चलते लोगों के घरों के मीटर उसी पर लटके हुए हैं। बारिश के दौरान वहां फाल्ट होने या अन्य दुर्घटना होने का अंदेशा है, जिसके चलते रहवासियों ने निगम के अफसरों को पूरा मामला बताकर तार और खंभों की शिफ्टिंग के लिए कहा है।

Share:

बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 12,781 नए मरीज, एक्टिव केस 76 हजार के पार

Mon Jun 20 , 2022
नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या 12 हजार के ऊपर बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 12,781 नए मरीज मिले और 18 मौतें दर्ज की गईं. नए केसों में एक दिन पहले के मुकाबले मामूली कमी आई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved