img-fluid

भाजपा से संबंध रखने वाले किसानों से रोटी-बेटी संबंध खत्म

May 24, 2021

 


आंदोलनकारी किसानों का नया फरमान
नई दिल्ली। कृषि कानून (Agriculture Law) के खिलाफ पिछले 6 माह से केंद्र सरकार (Central Government) के खिलाफ आंदोलन कर रहे भिंड के किसान यूनियन (Kisan Union) ने एक अनूठा फरमान जारी किया है। किसान संघ (Kisan Union)  के फरमान के तहत किसान परिवार अब उन किसानों से जिसका भाजपा से संबंध है। किसी भी तरह का पारिवारिक, सामाजिक और रोटी-बेटी का रिश्ता नहीं रखेगा। भाजपा (BJP)  संबंधित किसानों के घर में शादी ब्याह भी नहीं होगा और न ही उनके होने वाले कार्यक्रम में अन्य किसान जा पाएंगे। किसान संघ का कहना है कि कृषि कानून बनाकर केंद्र सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है। ऐसे में हम सरकार के विरोधी तो हैं ही अब उन किसान परिवारों का भी बहिष्कार किया जाएगा, जिनका ताल्लुक किसी न किसी आधार पर भाजपा (BJP) पार्टी से है। इसके पहले भारतीय किसान संघ ने ऐलान किया था कि वह अपने-अपने इलाकों में भाजपा नेताओं और केंद्र सरकार के सभी मंत्री को गांव और कस्बों में घुसने नहीं देंगे और कई नेताओं का गांव और कस्बों का विरोध भी किया गया था।


कल ब्लैक डे…विपक्षी दलों का भी समर्थन
कृषि कानून (Agriculture Law)  के खिलाफ किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर भारतीय किसान संघ कल देशव्यापी प्रदर्शन करेगा। इस प्रदर्शन को कांग्रेस, आप सहित सभी प्रमुख 12 विपक्षियों का समर्थन प्राप्त है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई विपक्षी पार्टियों ने एक साझा पत्र लिखकर किसान आंदोलन के समर्थन की बात कही है। कोरोना काल को देखते हुए भीड़ नहीं लगाई जाएगी।उधर किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जबकि दिल्ली की सीमा पर भी जवानों की तैनाती की गई है।

Share:

Black Fungus और White Fungus के बाद दी 'Yellow Fungus' ने दस्तक, यहां मिला पहला केस

Mon May 24 , 2021
गाजियाबाद: कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस, और वाइट फंगस के कहर के बाद येलो फंगस ने दस्तक दे दी है. यूपी के गाजियाबाद में येलो फंगस का पहला मामला सामने आया है. येलो फंगल, ब्लैक और वाइट फंगस से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. इस लक्षण को मुकोर सेप्टिकस (पीला फ़ंगस) का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved