• img-fluid

    सोशल मीडिया प्लैटफार्म एक्स को पूरे देश में बैन कर दिया ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने

  • August 31, 2024


    रियो डि जेनेरियो । ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट (Brazil’s Supreme Court) ने सोशल मीडिया प्लैटफार्म एक्स (Social Media platform X) को पूरे देश में (In whole Country) बैन कर दिया (Banned) । सोशल मीडिया कंपनी एक्स (पूर्व में ट्विटर) द्वारा ब्राजील में कानूनी अधिकारी की नियुक्ति के लिए मना करने के बाद ब्राजील के उच्चतम न्यायालय के जज जस्टिस एलेक्जेंडर डि मोरियस ने पूरे देश में एक्स को बैन करने का आदेश जारी किया है।


    बुधवार को जस्टिस डि मोरियस ने एलन मस्क की इस कंपनी को 24 घंटे के भीतर कानूनी अधिकारी नियुक्त करने की डेडलाइन दी थी। इससे पहले एक्स ने अपने पुराने कानूनी अधिकारी को जेल में डालने की धमकियां मिलने का दावा करते हुए 17 अगस्त को अपना ऑफिस बंद कर दिया था। एक्स कंपनी कई महीनों तक कोर्ट के आदेशों को न मानने के कारण जज डि मोरियस के विवादों में फंसी थी। यह विवाद जो उन अधिकारियों को हटाने के लिए था, जो देश में तख्तापलट की खबरें व लोकतंत्र को कमजोर करने वाले कंटेंट को बढ़ावा दे रहे थे। शुक्रवार को, ब्राजील के सुप्रीम फेडरल कोर्ट (एसटीएफ) ने एक्स को बात न मानने के लिए 18 मिलियन रियाल (लगभग 3.2 मिलियन डॉलर) का जुर्माना भी लगाया।

    जज ने फेडरल कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि कंपनी अदालत के आदेशों को बार-बार, जानबूझकर अनदेखा करती रही, साथ ही लगाए गए जुर्माने को चुकाने के लिए भी राजी नहीं थी। एक्स पर 2024 के नगर निगम चुनावों में ब्राजील के कानूनी प्रणाली को दरकिनार करने और सोशल मीडिया पर एक “कानून विहीन क्षेत्र” बनाने का आरोप लगा था। जस्टिस डि मोरियस ने आगे कहा कि एक्स ने “अतिवादी समूह और डिजिटल आतंकियों के कार्यों को सरल बनाया है, जिससे नाजी, नस्लीय, फासीवादी, घृणात्मक और लोकतंत्र विरोधी भाषण फैलने में मदद मिली है।”

    ब्राजील के जज ने देश की नेशनल टेलीकम्युनिकेशंस एजेंसी (एनाटेल) को 24 घंटों के भीतर एक्स को ब्लॉक करने का निर्देश भी दिया। एप्पल और गूगल को उनके ऑनलाइन स्टोर्स से एक्स ऐप को हटाने के लिए पांच दिन का समय दिया है। इसके अलावा, किसी भी व्यक्ति या कंपनी पर, जो बैन के बाद एक्स तक पहुंचने के लिए वीपीएन जैसे तरीके का उपयोग करती है, पर प्रतिदिन 50,000 रियाल (लगभग 10,000 डॉलर) का जुर्माना लगाए जाने का भी आदेश दिया है।

    Share:

    इंडिगो विमान का इंजन फेल, आनन फानन में कोलकाता एयरपोर्ट रनवे पर करानी पड़ी लैंडिंग

    Sat Aug 31 , 2024
    डेस्क: कोलकाता (Kolkata) से बेंगलुरु (Bangalore) के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट (Indigo Flight) 6E 0573 तकनीकी खराबी के कारण जयपुर (Jaipur) लौट आई. फ्लाइट के मिड एयर में इंजन फेल होने के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई. फिलहाल, चालक दल और क्रू मेंबर्स समेत विमान में सवार सभी 173 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved