img-fluid

ब्राजील की महिला लैरिसा का दावा, दो पतियों की वजह से निकली डिप्रेशन से बाहर

April 05, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। हम सभी ने अपनी ज़िन्दगी के किसी ना किसी पड़ाव पर स्वयं को उदास और हताश महसूस किया होगा। असफलता, संघर्ष और किसी अपने से बिछड़ जाने के कारण दुखी होना बहुत ही आम और सामान्य है, किन्‍तु अगर अप्रसन्नता, दुःख, लाचारी, निराशा जैसी भावनायें कुछ दिनों से लेकर कुछ महीनों तक बनी रहती है और व्यक्ति को सामान्य रूप से अपनी दिनचर्या जारी रखने में भी असमर्थ बना देती है तब यह डिप्रेशन (depression) नामक मानसिक रोग (mental illness) का संकेत हो सकता है, लेकन ब्राजील की महिला डिप्रेशन ऐसे छुटकारा मिला जिससे आप सुनकर हैरान रह जाएंगे।



आपको बता दें कि इस महिला का कहना है कि यह दो पति होने की वजह से डिप्रेशन से बाहर निकली है। अब वह तीसरे पार्टनर की योजना भी बना रही है। ये महिला ब्राजील की 27 साल की सोशल मीडिया स्टार लैरी इंग्रिड है। उन्हें लैरिसा के नाम से भी जाना जाता है। लैरिसा के एक पति की उम्र 25 साल है और उनका नाम इटालो सिलवा है, जबकि दूसरे पति 18 साल के जोआओ विक्टर हैं। उनकी सिलवा के साथ एक बेटी और विक्टर के साथ एक बेटा है। लैरिसा सिंगिंग भी करती हैं. वह टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर अपनी लव लाइफ से जुड़े वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं।

बता दें कि लैरिसा के इंस्टाग्राम पर 360,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, वह आठ साल पहले सिलवा से मिली थीं! बाद में उन्हें सिलवा ने ही सलाह दी कि दूसरे रोमांटिक पार्टनर के साथ भी फन करना चाहिए यहीं से इनके पॉलीएंड्री रिलेशनशिप (एक महिला का एक से अधिक पति होना) की शुरुआत हुई अपने पति की सलाह के बाद लैरिसा ने अपने बचपन के दोस्त विक्टर को चुना. उन्होंने कहा कि वह विक्टर को बचपन से जानती हैं। वह पहले उनकी मां के घर के पास रहता था। विक्टर भी इस रिश्ते में खुशी-खुशी शामिल हो गए! शुरुआत में वह थोड़ा हिचकिचा रहे थे लेकिन जब बाद में तीनों ने ‘हमेशा साथ रहने’ के लिए एक अग्रीमेंट किया, तो वह सहज महसूस करने लगे।

लैरिसा ने कहा कि दो पुरुषों के साथ रहने की वजह से उन्हें मेंटल हेल्थ के मामले में काफी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि ‘मेरे पास डिप्रेस होने के लिए अब वक्त नहीं है, ये मेरे पति हैं.’ उन्होंने बताया कि दो पुरुषों का साथ होना काफी अच्छा है, जो उनके लिए बर्तन धोते हैं और घर की साफ सफाई करते हैं। लैरिसा के दूसरे पति विक्टर ने कहा कि पहले उनके परिवार के लिए ये सब मुश्किल हो रहा था, लेकिन वक्त के साथ उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है।

Share:

92 वर्षीय रूपर्ट मरडॉक की क्‍यों टूटी सगाई, जानकर रह जाएंगे हैरान

Wed Apr 5 , 2023
सिडनी (Sydney)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में जन्मे और मीडिया मुगल नाम से मशहूर 92 वर्षीय रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) और पूर्व-पुलिस पादरी एन लेस्ली स्मिथ (Ann Leslie Smith) की सगाई टूट गई है। कुछ ही हफ्ते पहले दोनों ने सगाई और शादी की घोषणा की थी लेकिन अब दोनों ने इसे अचानक तोड़ दिया है। अमेरिकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved