नई दिल्ली (New Delhi)। हम सभी ने अपनी ज़िन्दगी के किसी ना किसी पड़ाव पर स्वयं को उदास और हताश महसूस किया होगा। असफलता, संघर्ष और किसी अपने से बिछड़ जाने के कारण दुखी होना बहुत ही आम और सामान्य है, किन्तु अगर अप्रसन्नता, दुःख, लाचारी, निराशा जैसी भावनायें कुछ दिनों से लेकर कुछ महीनों तक बनी रहती है और व्यक्ति को सामान्य रूप से अपनी दिनचर्या जारी रखने में भी असमर्थ बना देती है तब यह डिप्रेशन (depression) नामक मानसिक रोग (mental illness) का संकेत हो सकता है, लेकन ब्राजील की महिला डिप्रेशन ऐसे छुटकारा मिला जिससे आप सुनकर हैरान रह जाएंगे।
बता दें कि लैरिसा के इंस्टाग्राम पर 360,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, वह आठ साल पहले सिलवा से मिली थीं! बाद में उन्हें सिलवा ने ही सलाह दी कि दूसरे रोमांटिक पार्टनर के साथ भी फन करना चाहिए यहीं से इनके पॉलीएंड्री रिलेशनशिप (एक महिला का एक से अधिक पति होना) की शुरुआत हुई अपने पति की सलाह के बाद लैरिसा ने अपने बचपन के दोस्त विक्टर को चुना. उन्होंने कहा कि वह विक्टर को बचपन से जानती हैं। वह पहले उनकी मां के घर के पास रहता था। विक्टर भी इस रिश्ते में खुशी-खुशी शामिल हो गए! शुरुआत में वह थोड़ा हिचकिचा रहे थे लेकिन जब बाद में तीनों ने ‘हमेशा साथ रहने’ के लिए एक अग्रीमेंट किया, तो वह सहज महसूस करने लगे।
लैरिसा ने कहा कि दो पुरुषों के साथ रहने की वजह से उन्हें मेंटल हेल्थ के मामले में काफी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि ‘मेरे पास डिप्रेस होने के लिए अब वक्त नहीं है, ये मेरे पति हैं.’ उन्होंने बताया कि दो पुरुषों का साथ होना काफी अच्छा है, जो उनके लिए बर्तन धोते हैं और घर की साफ सफाई करते हैं। लैरिसा के दूसरे पति विक्टर ने कहा कि पहले उनके परिवार के लिए ये सब मुश्किल हो रहा था, लेकिन वक्त के साथ उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved