img-fluid

ब्राजीली सेरी-ए : फ्लामेंगो ने कोरीटिबो को 1-0 से हराया

August 16, 2020

रियो डी जनेरियो। ब्राजीली सेरी-ए फुटबॉल लीग में मौजूदा चैंपियन फ्लामेंगो ने कोरीटिबो को 1-0 से शिकस्त दी। यह इस सीजन में फ्लामेंगो की पहली जीत है।

मैच का एकमात्र गोल फ्लामेंगो की ओर से उरुग्वे के मिडफील्डर जिर्योजियान एरासकीएटा ने किया। एरासकीएटा ने मैच के 28वें मिनट में यह गोल किया।

कोरीटिबो के खिलाड़ी मिडफील्डर रेने जूनियर को दूसरे हाफ में 57वें मिनट में रेड कार्ड का सामना किया। इसके कारण मेजबान टीम को बाकी समय अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा।

फ्लामेंगो की अपने नए कोच स्पेन के डोमनीक टोरेंट के मार्गदर्शन में यह पहली जीत है। टोरेंट 2021 के अंत तक सेरी-ए क्लब फ्लामेंगो के कोच बने रहेंगे। 58 वर्षीय टोरेंट ने पुर्तगाल के जॉर्जे जीसस का स्थान लिया है, जिन्होंने 17 जुलाई को फ्लामेंगो के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।

फ्लामेंगो की टीम 20 टीमों की अंकतालिका में 10वें नंबर पर है जबकि कोरीटिबा तीन हार के साथ अंतिम स्थान पर है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

देशभर में अगस्त के पहले पखवाड़े में बिजली की मांग में 5.65 प्रतिशत की गिरावट

Sun Aug 16 , 2020
नई दिल्ली। देशभर में अगस्त 2020 के प्रथम पखवाड़े (1-15 अगस्त) में बिजली की मांग 5.65 प्रतिशत घटकर 167.49 गीगावॉट रही है। गत वर्ष की समान अवधि (2019 अगस्त 1-15 तारिख) में बिजली की अधिकतम मांग और आपूर्ति 177.52 गीगावॉट रही थी। केंद्रीय बिजली मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त के पहले 15 दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved