• img-fluid

    ब्राजील के राष्ट्रपति बोले- इस्राइली सैन्य कार्रवाई नरसंहार जैसी, नेतन्याहू प्रशासन का पलटवार

  • February 19, 2024

    रियो डि जेनेरो (Rio de Janeiro)। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) सहित अन्य देशों के बाद ब्राजील (Brazil) ने भी अब गाजा में जारी इस्राइली सैन्य अभियान (Israeli military operations) की आलोचना की है। ब्राजील के राष्ट्रपति (President of Brazil.) ने गाजा (Gaza War) में जारी इस्राइली ऑपरेशन (Israeli military operations) की तुलना होलोकॉस्ट (Holocaust) से की है। इस्राइल ने ब्राजिलियन राष्ट्रपति की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। इस्राइल ने उनकी टिप्पणी को शर्मनाक बताया है। गौरतलब है कि सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइली शहर पर हजारों रॉकेट दागा था, जिसे इस्राइल ने आतंकवादी हमला करार दिया। सात अक्तूबर से अब तक युद्ध जारी है, जिसमें दोनों पक्षों के करीब 30 हजार नागरिकों की मौत हो गई।


    इस्राइली कार्रवाई को हिटलर सा बताया
    ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने कहा कि इस्राइल गाजा पट्टी में फलस्तीनी नागरिकों का नरसंहार कर रहा है। लूला एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गाजा में जो कुछ हो रहा है वह युद्ध नहीं है। वह सिर्फ नरसंहार है। यह दो सेनाओं के बीच युद्ध नहीं है। यह अत्याधुनिक सेना और महिलाओं और बच्चों के बीच जारी युद्ध है। इतिहास में इस तरह की कार्रवाई हिटलर के अलावा किसी और देश ने नहीं की है।

    इस्राइली पीएम, विदेश मंत्री और विपक्षी नेता ने लूला पर साधा निशाना
    इस्राइल ने लूला की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक बताया है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि लूला ने सारी हदें पार कर ली हैं। लूला के शब्द शर्मनाक और चिंताजनक है। यह राजनीति से प्रेरित है। लूला के शब्द यहूदी लोगों और इस्राइल के रक्षा के अधिकारों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास हैं। इस्राइल अपनी सुरक्षा के लिए लड़ रहा है। इस्राइल अपने लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लड़ रहा है। इस्राइल के विदेश मंत्री इजराइल कॉट्ज ने भी टिप्पणियों को शर्मनाक और गंभीर बताया है। वहीं, इस्राइल के विपक्षी नेता यायर लैपिड ने भी लूला की टिप्पणियों को अज्ञानता से भरा और यहूदी विरोधी बताया है। मैं तो इस बात से हैरान हूं कि अगर किसी आंतकी संगठन ने ब्राजील को नुकसान पहुंचाया होता तो क्या वे ऐसा कहते।

    Share:

    यशस्वी जायसवाल की बैटिंग देखकर इंग्लैंड खिलाड़ी भी प्रभावित, एंडरसन हों या वुड सब हुए पस्त

    Mon Feb 19 , 2024
    राजकोट (Rajkot) । इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज (test series) में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी धांसू बल्लेबाजी (batting) से समां बांधा हुआ है. यशस्वी ने वाइजैग (विशाखापत्तनम) टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. फिर राजकोट टेस्ट में भी इस युवा बल्लेबाज अपनी लय बरकरार रखते हुए दूसरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved