ब्रासीलिया। ब्राजील के साओ पाउलो के सांसद आर्थर डो वाल (Arthur do Vaal, MP of Sao Paulo, Brazil) ने रूस (Russia) के आक्रामण से जान बचाकर भाग रही यूक्रेन (Ukraine) की महिलाओं पर शर्मनाक टिप्पणी की है जिसकी रिकार्डिंग ब्राजील की मीडिया में लीक होने के बाद से बवाल मच गया है। यूक्रेन के लाखों निवासियों के बेघर होने पर इस तरह के घटिया बयान के लिए उनकी कड़ी आलोचना हो रही है।
ब्राजील में यूक्रेन के पूर्व राजदूत की पत्नी ने ऑर्थर की इस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि घटिया सोच वाले जरा कुछ सम्मान तो दिखाओ। अपनी टिप्पणी से चौतरफा घिरने के बाद आर्थर ने सफाई दी कि वह बहुत ज्यादा रोमांचित हो गए थे और इस तरह की घटिया बात कह दी।
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन से लाखों लोग जान बचाकर पोलैंड और रोमानिया जैसे देशों में जा रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। इनके सेक्स स्लेव बनने का खतरा मंडरा रहा है। इनको यूरोप के कई देशों में शरण लेनी पड़ रही है। आम लोगों को भीषण ठंड में खुले में रात गुजारनी पड़ रही है। एजेंसी/हिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved