img-fluid

ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले 80 बरस के हुए

October 23, 2020


साओ पाउलो। ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले शुक्रवार को 80 बरस के हो गए लेकिन वह कोई बड़ा जश्न नहीं मना रहे हैं। तीन बार ब्राजील की विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे पेले साओ पाउलो के बाहर अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ अकेले दिन बिताएंगे। उन्हें खिलाड़ियों, प्रशंसकों, सेलीब्रिटीज और राजनेताओं से ढेरों बधाइयां मिलने की उम्मीद है। लंबे समय से पेले के प्रवक्ता पेपितो फोरनोस ने कहा कि पेले के साओ पाउलो के तट के समीप गुआरुजा शहर के अपने बंगले में जन्मदिन मनाने की उम्मीद है। सांतोस और साओ पाउलो में भी पेले के घर हैं। फोरनोस ने कहा, ‘‘वह सिर्फ अपने परिवार के साथ रहेंगे। कोई पार्टी नहीं होगी। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा ऐसा ही किया है।’’ फोरनोस ने कहा कि 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जीतने वाली ब्राजील की टीम के सदस्य रहे पेले सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि वह अब भी अपने भाई जेयर के निधन का शोक मना रहे हैं। मार्च में कैंसर के कारण जेयर का निधन हो गया था।

Share:

कोरोनाः ICMR ने बताई Plasma therapy की सच्चाई, कारगर है या नहीं

Fri Oct 23 , 2020
नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) का कहना है कि Plasma therapy को लेकर किए गए क्लिनिकल ट्रायल से पता चला है कि यह कोविड-19 के मरीजों के लिए ज्यादा कारगर साबित नहीं हुई है। ऐसे में इसे कोविड-19 के इलाज के लिए बनाई गयी गाइडलाइन्स से हटाए जाने पर विचार किया जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved