img-fluid

ब्राजील की रहने वाली इस महिला ने पहले खुद से की शादी, अब ले लिया तलाक, जानिए क्‍या थी वजह

September 02, 2024

नई दिल्‍ली । पश्चिमी संस्कृति (Western culture) में खुले विचारों के चक्कर में कई बार अजीब मामले सामने आ जाते हैं। एक महिला ने पिछले साल खुद से ही शादी कर ली थी जिसे लेकर लोग हैरान रह गए। अब खबर आई है कि उसने तलाक ले लिया है। जी हां, इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencers) और मॉडल का नाम सुलेन कैरी (Sullen Cary) है। 36 साल की इस महिला के इंस्टाग्राम पर 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने विचित्र से उत्सव (सोलोगैमी) का जश्न मनाते हुए इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा। वह मूल रूप से ब्राजील की रहने वाली हैं और इन दिनों लंदन में रह रही हैं।


रिपोर्ट के मुताबिक, सुलेन कैरी ने अपनी खुद से की गई शादी को बनाए रखने की कोशिश की। इसके लिए उन्होंने कपल्स थेरेपी भी ली थी। मगर, यह सब काम नहीं आया और उन्होंने अपने तलाक का ऐलान कर दिया। इसे लेकर सुलेन ने कहा, ‘मैंने खुद से शादी तो कर ली लेकिन अभी भी अकेलापन महसूस करती हूं।’ अब उन्होंने मोनोगैमी आजमाने का फैसला लिया है। हालांकि, वह यह भी कहती हैं कि मुझे अपने अकेलेपन का पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैंने यह महसूस किया कि जीवन में आत्मविश्लेषण और चिंतन जरूरी है।’

‘खुद के प्रति कमिटमेंट्स में भी चुनौतियां’
सुलेन कैरी ने बताया, ‘किसी चक्र को कब समाप्त करना है, इसे समझना बहुत आवश्यक है। खुद के प्रति कमिटमेंट्स में भी चुनौतियां आती हैं। आपको हर समय खुद के लिए सही होने की अपेक्षा रहती है। सोलोगैमी के दौरान मैंने यह महसूस किया कि मैं खुद पर बहुत दबाव डाल रही थी। ऐसा करने से काफी थकान हो जाती है।’ उन्होंने कहा कि खुद के साथ विवाह में भी अपनी खामियों को स्वीकार करना चाहिए। खुद के प्रति ईमानदार रहना जरूरी है। अगर आप खुद को धोखा देंगे तो मुश्किलें बढ़ती जाएंगी।

Share:

OTT पर रिलीज होने जा रही है खतरनाक फिल्म kill, ये दो सीरीज भी देंगी दस्तक

Mon Sep 2 , 2024
मुंबई। सितंबर का पहला हफ्ता सिनेमा लवर्स के लिए गुड न्यूज (Good news) लेकर आया है। दरअसल, इस साल की सबसे खतरनाक फिल्म ‘किल’ (kill) सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने जा रही है। इतना ही नहीं, इसके साथ एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज और एक एक्शन थ्रिलर सीरीज भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved