नई दिल्ली। ब्राजील के पूर्व स्ट्राइकर रोनाल्डिन्हो ने यह बताया कि वे कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब एकांतवास में चले गए हैं।
पूर्व बार्सिलोना और पेरिस सेंट जर्मेन खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो बेलो होरिज़ोंटे में थे, जहां वे स्थानीय क्लब एटलेटिको माइनिरो के लिए खेल रहे थे, इसी दौरान वे कोरोनावायरस से संक्रमित हुए।
रोनाल्डिन्हो ने रविवार को इंस्टाग्राम पर कहा, “मैं बेलो होरिज़ोंटे में कल पहुंचा था, मैंने कोविड टेस्ट किया, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया, मैं अब तक अच्छा, स्पर्शोन्मुख हूं।”
दो बार के फीफा वर्ल्ड प्लयेर ऑफ द ईयर रोनाल्डिन्हो ने कहा कि वह अपनी स्थिति में सुधार नहीं होने तक एक होटल में ही रहेंगे।
रोनाल्डिन्हो इस साल की शुरुआत में लगातार खबरों में बने हुए थे, जब उन्होंने अपने भाई के साथ पराग्वे जेल में एक महीना बिताया था। बता दें कि रोनाल्डिन्हो और उनके भाई के ऊपर फर्जी पासपोर्ट के साथ देश में प्रवेश करने का आरोप था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved