img-fluid

ब्राजील ने भारत बायोटेक से खत्म किया समझौता, क्लीनिकल ट्रायल में कोवाक्सिन नहीं हुआ सफल

July 24, 2021

डेस्क। ब्राजील ने भारत बायोटेक के साथ किए अपने करार को खत्म कर दिया है। ब्राजील ने भारत बायोटेक के साथ हुए करार को खत्म कर दिया है। हैदराबाद स्थित भारतीय कंपनी भारत बायोटेक ने ब्राजील सरकार के साथ कोवाक्सिन की दो करोड़ खुराक आपूर्ति का समझौता किया था, लेकिन क्लिनिकल ट्रायल में कोवाक्सिन का सफल परीक्षण नहीं हो पाया। इसके बाद ब्राजील ने करार रद्द करने का फैसला किया।

ब्राजील के स्वास्थ्य नियामक ने कहा कि भारत बायोटेक के कोवाक्सिन क्लिनिकल ट्रायल में सफल नहीं होने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। ब्राजील के स्वास्थ्य नियामक ने कहा कि ब्राजील की दवा निर्माता कंपनी प्रेसीसा मेडिकामेंटॉस और एनविक्सिया फार्मेस्यूटिकल्स लिमिटेड की भारत बायोटेक के साथ डील हुई थी, जो नियामक सबमिशन, लाइसेंस, वितरण, बीमा और तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षणों के संचालन का करार हुआ था, लेकिन कई मुद्दों पर सहमति नहीं बनने और क्लिनिकल ट्रायल में फिसड्डी होने के बाद समझौते को रद्द करने का फैसला किया गया। 

ब्राजील से नहीं हुआ अग्रिम भुगतान- भारत बायोटेक
पीटीआई के अनुसार, डील रद्द होने के बाद भारत बायोटेक ने कहा कि कंपनी को ब्राजील से कोई अग्रिम भुगतान नहीं मिला है और नहीं उसने ब्राजील में स्वास्थ्य मंत्रालय को कोई टीके की आपूर्ति की है। हैदराबाद की दवा निर्माता ने कहा कि कंपनी ने करार ग्लोबल डील और कानूनों के तहत किया है और ब्राजील में भी उन्हीं नियमों का पालन किया जिनका उसने दुनिया के अन्य देशों में कोवाक्सिन की सफल आपूर्ति के लिए किया है।

Share:

अब अफसरों की पत्नियां करेंगी स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की ब्रॉडिंग

Sat Jul 24 , 2021
मुख्यमंत्री ने किया ‘आइसेवा’ की वेबसाइट का लोकार्पण भोपाल। प्रदेश में अब महिला स्वयं सहायता समूहों (women self help groups) के उत्पादों की ब्रॉडिंग का काम महिलाओं के समूह आईसोवा द्वारा की जाएगी। आईसोवा आईएएस अफसरों (IAS officers) की पत्नियों का समूह हैं। जो समाज सेवा के क्षेत्र में काम करता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved