गंजबासौदा। वीर नारी एवं पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के तत्वाधान में 26 जनवरी की संध्या पर राष्ट्र्रीय गीतों एवं नृत्यो का कार्यक्रम दादजी प्लाजा में आयोजित हुआ। जिसमें रंगारंग राष्ट्र्रीय गीतों एवं नृत्य की प्रस्त़ुतियां दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्र्रीय गीत के साथ शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी कांति भाई शाह, नगरपालिका के सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, एसडीओपी मनोज मिश्रा, देहात थाना टीआई वीरेंद्र सिंह, प्रीति तिवारी, रीनू यादव, शवनम बी, ज्योति पाठक सहित पूर्व वरिष्ठ सैनिकों द्वारा दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा कवित्री दीपाली शर्मा ने शानदार राष्ट्रीय कविताओं के माध्यम से किया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के छोटे छोटे बच्चों ने कविताएं, गीत और नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी रहें। कराओके म्यूजिक ग्रुप द्वारा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर, सभी को राष्ट्रीय गीत सुनाकर 26 जनवरी की शाम, शहीदों के नाम के तहत कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
ग्रुप की सदस्यों ने राष्ट्रीय गीत सुनाकर, देश के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, सैनिकों के बलिदानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में विशेष रुप से पूर्व विधायक निशंक जैन, नगरपालिका उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, वरिष्ठ समाजसेवी कांति भाई शाह, डॉ विमलचन्द्र ओसवाल, राष्ट्रीय गीतों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष रुप से सहयोग करने वाले रोहित भावसार, ओमप्रकाश चौरसिया, रितुज ऐलिया, कराओके ग्रुप के राजेश नेमा सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, बच्चे, महिलाएं विशेष रुप से उपस्थित रहे। पूर्व सैनिक मुस्ताक खान एवं महेश शर्मा ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय गीतों कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य देश के प्रीति बलिदान होने वाले सैनिकों के परिवारजनों, पूर्व सैनिकों देश के प्रति अपने सदभाव के लिए, युवा समझे और अपनी अहम भूमिका निभायें। कार्यक्रम में नगर के सम्मानीय नागरिकों और युवाओं ने देश के प्रति सैनिकों द्वारा दी गई, कुर्बानी को याद कर और देश पर बलिदान हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर और उनके परिवारों के साथ रहकर संवेदनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम में देश पर शहीद हुए सैनिकों के परिजनों और उनकी वीर पत्नीयों को साल, श्रीफल और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। जिसमें शहीद सैनिकों की पत्नि और बच्चे विशेष रूप से शामिल रहे। संचालन युवा कवित्री दीपाली शर्मा ने किया। अतिथियों ने कार्यक्रम के संचालन की सराहना करते हुए कलाकारों और सांस्कृतिक कार्यक्रम में हमेशा सहयोग करने वाले युवा रोहित भावसार द्वारा 1100 रुपए से दीपाली शर्मा को पुरस्कृत किया। रोहित भावसार द्वारा पूर्व सैनिकों को नि:शुल्क हाल एवं नपा उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर द्वारा सहभोज कराया गया।