• img-fluid

    MP की बहादुर दादियां… भेड़िए ने चबा डाला हाथ, फिर भी लड़ती रहीं

  • November 09, 2024

    छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में खेत (Farm) पर सो (Sleep) रहीं दो बुजुर्ग महिलाओं (Elderly Women) पर भेड़िए ने हमला कर दिया. दोनों उससे बचने के लिए खूंखार भेड़िए से भिड़ गईं. पहले भेड़िए ने उनपर हमला कर दोनों को घायल कर दिया. उसके बाद महिलाएं भेड़िए पर हावी हो गईं. उन्होंने उसका मुंह दबोच लिया. उसपर फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर उसे मार डाला. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर गांववालों की भीड़ जुट गई. घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. लोग बुजुर्ग महिलाओं की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.

    मामला जिले के अमरवाड़ा रेंज के खकराचौरई गांव का है. भेड़िए (Wolves) हमले से महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि जंगली जानवरों (Wild Animals) के डर से वह खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं. वन विभाग की टीम भी इसको लेकर गंभीर नहीं है. उनका कहना है कि महिलाओं पर भेड़िए के हमले की खबर वन विभाग की टीम को दी गई, सूचना मिलने के काफी देर बाद टीम मौके पर पहुंची.


    मामला शुक्रवार की सुबह 5 बजे की है. गांव खकराचौरई निवासी 65 वर्षीय भुजलो बाई और 55 वर्षीय दुर्गाबाई खेत पर मक्का की तुड़ाई कर रही थीं. रात तक काम करने के बाद दोनों महिलाएं वहीं खेत पर सो गईं. सुबह अचानक भेड़िए ने भुजलो बाई पर हलाम कर दिया. उसने महिला के हाथ की उंगलियां चबा डालीं. भेड़िए के हमले से महिला की चीख निकल पड़ी. उसकी आवाज सुनकर बराबर में सो रही दुर्गाबाई भुजलो को बचाने पहुंच गई. उसने उसका मुंह पकड लिया. भुजलो ने भी भेड़िए को दबोच लिया. दोनों महिलाओं और भेड़िए के बीच आधा घंटा तक संघर्ष चला.

    भेड़िए से बचने के लिए भुजलो ने पास रखा फावड़ा उठा लिया. उसने भेड़िए पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिलाओं की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया. अमरवाड़ा एसडीओ ने बताया कि घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

    Share:

    PM मोदी कल रांची में करेंगे रोड शो, जानिए स्वागत के लिए कैसी है तैयारी

    Sat Nov 9 , 2024
    रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव प्रचार (Assembly Election Campaign) के लिए एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार 10 नवंबर को झारखंड आ रहे हैं. यहां वे राजधानी रांची (Ranchi) में बीजेपी उम्मीदवार के साथ रोड शो (Road Show) करेंगे. यह रोड शो लगभग 3 किलोमीटर लंबा होगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved