इंदौर। जनवरी माह में जहां प्रवासी भारतीय सम्मेलन और उसके तुरंत बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दो बड़े आयोजन हो रहे हैं, वहीं फरवरी में जी-20 शिखर सम्मेलन के भी आयोजन इंदौर में होंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इसकी भी तैयारियां शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए दिए। इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग का यह पहली बार अवसर मिला है। लिहाजा इसका लाभ अधिक से अधिक उठाया जाए।
इन दोनों बड़े आयोजनों की तैयारी युद्ध स्तर पर शहर में चल रही है और देश के बड़े शहरों में भी पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जाने-माने उद्यमियों-निवेशकों से सीधी चर्चा की और रोड शो भी किया। वहीं विदेशों में भी इन दोनों आयोजनों की ब्रांडिंग शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार द्वारा ग्लोबल मार्केटिंग करवाई जा रही है। विज्ञापन के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए भी विदेशों में रह रहे एनआरआई ब्रांडिंग के काम में जुटे हैं। व्हाट्सएप ग्रुप भी इन दोनों आयोजनों को लेकर बनाए गए हैं, जिनमें चल रही तैयारियों के साथ-साथ इंदौर और मध्यप्रदेश में निवेश करने के क्या-क्या फायदे सरकार द्वारा मिलेंगे उसका बखान किया जा रहा है। फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप से लेकर इंस्टाग्राम पर भी दोनों आयोजनों को लेकर जानकारियां लगातार दी जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर सहित भोपाल-खजुराहों में भी जी-20 सम्मेलन के विभिन्न कार्यक्रम की तैयारियों को शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा सहित अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंस में शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर में फरवरी माह में जी-20 सम्मेलन के सम्मेलन होना प्रस्तावित है।
निगम का ग्रीन बॉण्ड भी एक अद्भुत प्रयोग – शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि इंदौर नवाचारों की भूमि है और ग्रीन बॉण्ड का प्रयोग भी उसी दिशा में है, जिससे हर घर पहुंचाने के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा। दरअसल महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भोपाल जाकर निगम द्वारा लाए जा रहे ग्रीन बॉण्ड पब्लिक इश्यू की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। जिस पर उन्होंने उसकी सराहना की और कहा कि यह इंदौर का एक और अद्भुत प्रयोग है और इस तरह की पहल करने वाला निगम देश का पहला नगरीय निकाय होगा। इससे इंदौर को कार्बन क्रेडिट मिलने में तो सहायता मिलेगी ही, वहीं कार्बन उत्सर्जन शून्य कर ग्रीन और क्लीन मध्यप्रदेश की दिशा में भी महत्वपूर्ण पहल होगी।
एचडीएफसी एमडी ने भी निगमायुक्त से ली सफाई और सम्मेलन की जानकारी
आज सुबह रेसीड़ेंसी कोठी पर निगमायुक्त प्रतिभा पाल से एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर शशिधर जगदीशन ने मुलाकात की और इस दौरान निगमायुक्त ने इंदौर लगातार 6 बार स्वच्छता में अव्वल कैसे बना इसकी तो जानकारी दी ही, साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल समिट के लिए निगम द्वारा की जा रही तैयारियों से भी उन्हें अवगत कराया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved