img-fluid

Flipkart Sale में 50% से ज्यादा के डिस्काउंट पर मिल रहे Wirlpool, Haier जैसे ब्रांडेड AC

May 17, 2022


नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर कूलिंग डेज सेल चल रही है। ये सेल 14 मई से शुरू हुई थी और कल 18 मई को खत्म हो जाएगी। ऐसे में अगर आपका एयर कंडीशनर खरीदने का प्लान है तो फ्लिपकार्ट पर चल रही इस सेल का फायदा आप ले सकते हैं, क्योंकि इस सेल में 50% से भी ज्यादा की छूट पर AC बेचे जा रहे हैं। वहीं, ICICI बैंक के जरिए पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

Voltas 1.5 Ton 4 Star Split Inverter AC: 69,990 रुपये के एमआरपी वाला ये एसी सेल में 50 फीसद तक के डिस्काउंट के साथ 34,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। एसी पर 1 साल की और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है। इसको 4 Star BEE रेटिंग दी गई है। इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं इसके लिए आपको हर महीने 1,179 रुपये देने होंगे।


Haier 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC: 65,990 रुपये के एमआरपी वाला haier का 3 स्टार्ट रेटिंग एसी फ्लिपकर्ट सेल में 31,990 रुपये में बेचा जा रहा है। कॉपर कंडेंसर वाले इस एसी को आप 1,094 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC: इस एसी का 64,600 रुपये का एमआरपी है। इस एसी को सेल में 48 फीसद तक के डिस्काउंट के साथ 32,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। एसी पर 1 साल की और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है। इसमें ऑटो रिस्टार्ट फीचर दिया गया है। साथ ही स्लीप मोड भी दिया गया है। इसको आप 1,144 रुपये देकर EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Share:

गुनाकांड: भोपाल में पुलिस और वनमहकमा हुआ अधिक सख्त जंगलों में बढ़ी गश्त, पुराने शिकारी किए जा रहे सूचीबद्ध

Tue May 17 , 2022
पुलिस भी रख रही शिकारियों पर नजरें, देहात इलाके में की जा रही अधिक निगरानी भोपाल। गुना में शिकारियों द्वारा तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या करने की घटना के बाद भोपाल वन मंडल ने भी शिकारियों के खिलाफ नए सिरे से एक्शन प्लान तैयार किया है। कई बीटों में गश्त को बढ़ा दिया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved