img-fluid

Bank Holiday: जनवरी में आधे महीने शाखाओं पर नहीं होगा काम, शनिवार व रविवार मिलाकर 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

December 27, 2022

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट देखें तो जनवरी महीने में कुल 14 दिन बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी। ऐसे में यह जरूरी है कि अगर आप बैंक शाखाओं पर जाकर अपना काम निपटाने के मूड में हैं तो जनवरी महीने की बैंक छुट्टियों पर एक नजर डाल लें, ताकि ब्रांच पर पहुचने के बाद शाखा बंद रहने से आपको परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नए साल 2023 के लिए बैंक छुट्टियों की जो लिस्ट जारी की गई हैं उसके अनुसार जनवरी महीने में प्रत्येक रविवार के साप्ताहिक अवकाश के अलावे दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियों को मिलाकर कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन में कुछ छुट्टियां पूरे भारत में बैंक शाखाओं में रहेंगी जबकि कुछ छुट्टियां स्थानीय पर्व-त्योहारों के आधार पर किसी खास राज्य में ही रहेंगी।


हालांकि बैंक उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह हाेगी कि इन छुट्टियों के दौरान भी बैंक की ऑनलाइन सेवाएं आम दिनों की भांति ही काम करती रहेंगी। इस तरह बैंकों के ग्राहक इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए अपना काम या लेन-देन आसानी से निपटा सकते हैं।

जनवरी महीने के पहले दिन यानी एक 1 जनवरी को ही रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावे 8,15, 22 और 29 जनवरी को भी रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। जबकि 14 जनवरी के दिन दूसरा शनिवार और 28 जनवरी के दिन चौथा शनिवार होने के कारण बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। 26 जनवरी ऐसे तो गुरुवार का दिन है पर गणतंत्र दिवस होने के कारण बैंक शाखाओं में छुट्टी रहेगी।

Share:

शीतयुद्ध के दौरान भारत बन गया था खुफिया खेलों का मैदान, CIA और KGB ने खूब चलाया प्रोप्रेगैंडा

Tue Dec 27 , 2022
नई दिल्ली। विश्व में जैसे-जैसे शीत युद्ध ने गति पकड़ी, जवाहरलाल नेहरू का समाजवादी भारत भी अमेरिका की बहुचर्चित खुफिया एजेंसी CIA और रूस की KGB के निशाने पर था। अक्तूबर 1956 में जब सोवियत संघ ने हंगरी पर हमला किया था तब नेहरू चुप थे, लेकिन एक हफ्ते बाद स्वेज संकट के दौरान ब्रिटिश, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved