img-fluid

शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, लाल निशान पर खुला सेंसेक्स

April 30, 2021

 

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (Domestic stock market) में इस सप्ताह जारी तेजी का बुलबुला शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन फूट गया। चार दिन तक लगातार तेजी दिखाने के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन मुनाफा वसूली के दबाव में शेयर बाजार लगातार टूटता चला गया। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने खरीददारी कर शेयर बाजार को संभालने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में लगातार नरमी बनी रही।

आज बीएसई (BSE) के सेंसेक्स ने 405.05 अंक का गोता लगाकर 49360.89 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। गिरकर खुले बाजार में शुरुआती दौर में लिवाली का रुख भी बना और सेंसेक्स ने अगले आधे घंटे में ही करीब दो सौ अंकों की रिकवरी भी कर ली। दिन के दस बजे सेंसेक्स 49569.42 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था। उस समय लगने लगा था कि बाजार रिकवरी कर कुछ देर में हरे निशान में आ सकता है। लेकिन दस बजे के बाद फिर बिकवाली का जोर बढ़ गया और थोड़ी ही देर में सेंसेक्स लुढ़ककर कर 49340 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि इसके बाद एक बार फिर खरीदारी का जोर बना लेकिन ये जोर भी देर तक नहीं टिक सका। लगातार बाजार में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रही। कभी लेवाल हावी होते तो कभी बिकवालों का बाजार पर जोर बन जाता। उतार चढ़ाव के बीच दोपहर बारह बजे सेंसेक्स 431.02 अंक टूटकर 49334.92 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।


इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी आज 147.55 अंक फिसलकर 14747.35 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होने के बाद निफ्टी एक बार तो खरीदारी के बल पर 49569.42 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन उसके बाद बिकवाली के दबाव में वो एक बार फिर नीचे लुढ़क गया। दोपहर बारह बजे निफ्टी 103 अंक नीचे गिरकर 14791.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज अभी तक के कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स लाल और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में नजर आया है। वहीं बीएसई बैंकेक्स और फाइनेंस इंडेक्स ने 1.5 फीसदी तक की कमजोरी दिखाई है। मेटल, आईटी और हेल्थकेयर इंडेक्स ने 0.72 फीसदी से 1 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया है।

बीएसई सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.82 फीसदी तक का गोता लगाकर 1,430.90 रुपये तक फिसले हैं। इसी तरह बजाज फिनसर्व के शेयरों ने 1.58 फीसदी, टाइटन कंपनी के शेयरों ने 1.53 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों ने 1.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की है।

दूसरी ओर ओएनजीसी के शेयर 2.40 फीसदी तक की छलांग लगाकर 106.55 रुपये के हो गए। डॉ. रेड्डीज लैब्स के शेयर 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 5,176.50 रुपये तक पहुंचे। इसी तरह बजाज ऑटो के शेयर 1.34 फीसदी, इंफोसिस के शेयर 0.97 फीसदी और सन फार्मा के शेयर 0.88 फीसदी तक की उछाल लेकर कारोबार कर रहे हैं।

Share:

सिर्फ सेहत ही नही बल्कि स्किन के लिए भी लाभकारी है आंवला, इस तरह करे इस्‍तेमाल

Fri Apr 30 , 2021
चमकीला हरा सा नज़र आने वाला आंवला(Gooseberry), कई सारे ऐसे गुणों से भरपूर है जिसकी हमारी बॉडी को बहुत जरूरत होती है। ब्लड प्यूरीफाई करने से लेकर डायबिटीज, एनीमिया, बवासीर (Piles) तक में फायदेमंद होता है। झड़ते बालों से बहुत ज्यादा परेशान हैं तो आंवले का सेवन शुरु करें और बेदाग, खूबसूरत स्किन (Beautiful skin) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved