भोपाल। फिलहाल पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई पर ब्रेक लग गया है। बीते आठ दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। आज राजधानी में पेट्रोल 118.07 रुपए और डीजल 101.09 रुपए था। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों पेट्रोल डीजल की कीमतों में और बढ़ोतरी की ही संभावना जताई जा रही है। बता दें कि बीते एक वर्ष पेट्रोल 22 रुपए से अधिक महंगा हुआ है। हालांकि बीते 16 दिनों में ही भोपाल में पेट्रोल 10 रुपए महंगा हो चुका है। इसके साथ ही डेढ़ वर्ष में पेट्रोल 35 रुपए से अधिक महंगा हो गया है। पेट्रोल-डीजल की महंगाई के साथ इसकी खपत पहले जैसे ही बनी हुई है।
पेट्रोल डीजल की कीमतों में स्थिरता रहना उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। इससे उपभोक्ता भी राहत महसुस कर रहे है और कीमतों में कमी आने की बात कह रहे है। आम लोगों का कहना है किअब कीमतों में गिरावट आना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले वर्ष त्योहारी सीजन के बाद से इस वर्ष 22 मार्च तक लगातार 137 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर थी और 22 मार्च के बाद से कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई।
इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इन दिनों डीजल वाहनों की बिक्री काफी घट गई है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री काफी बढ़ गई है। पिछले वर्ष सालभर में जितनी गाडिय़ां बिकी, उनमें से 40 फीसदी गाडिय़ों की बिक्री अभी तीन महीने में ही हो गई है। कंपनियां भी इन दिनों डीजल वाहनों पर कम ध्यान दे रही है। बाइक कंपनियां भी इलेक्ट्रिक बाइक की ओर ज्यादा से ज्यादा फोकस कर रही है। साथ ही इनमें आकर्षक आफर भी दिए जा रहे है,इन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved