• img-fluid

    आत्मनिर्भर एमपी के लिए वेबीनार में आज सुशासन पर मंथन

  • August 08, 2020

    सीएम शिवराज बोले-बिना सुशासन के लक्ष्य अधूरे

    भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर मध्यप्रदेश भी अब आत्मनिर्भरता की ओर तेज गति के साथ अपने कदमों को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। आत्मनिर्भर एमपी के लिए विकास का रोड मैप तैयार करने हेतु प्रदेश में वेबीनार श्रंखला की शुरुआत कल से हो गई है। भोपाल में वेबीनार आयोजन का आज दूसरा दिन है। वेबीनार श्रंखला के दूसरे दिन प्रदेश में सुशासन के विषय पर मंथन जारी है। वेबीनार के दूसरे दिन भी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दूसरे दिन अपने उद्बोधन में कहा कि बिना सुशासन के लक्ष्य अधूरे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का बड़ा लक्ष्य लेकर प्रदेश की सरकार ने अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। सरकार ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए बड़ा लक्ष्य भी रखा है ।सरकार ने प्रदेश के किसानों की बेहतरी के लिए एक से बढ़कर एक नए कामों की शुरुआत कर दी है । इसके पहले भी सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए कई काम किए हैं जो मैदान पर साफ साफ दिखाई भी देने लगे हैं। सीएम चौहान ने जोर देकर कहा कि सभी को जनता के सेवक के रूप में कार्य करना चाहिए और कार्य होने भी चाहिए। सबके लिए जल्द न्याय पर विचार भी होने की प्रबल आवश्यकता है। इसके साथ ही साथ नियम और कानूनों में भी सरलता लाने की बेहद जरूरत है। गौरतलब है कि प्रदेश में बेबीनार श्रंखला के तहत 8 अगस्त , 10 अगस्त और 11 अगस्त को भी अलग-अलग सत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। इन कार्यक्रमों में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत समेत प्रदेश के कई कद्दावर मंत्रियों के अलावा कई विभागीय आला अधिकारी सहित 130 से ज्यादा विषय विशेषज्ञ भी शिरकत करेंगे।

    Share:

    दूधिया में बड़े स्तर पर सरकारी जमीन पर सरकारी कर्मचारियों के कब्जे की शिकायत

    Sat Aug 8 , 2020
    इन्दौर। दूधिया के पास बडिय़ाकीमा की सरकारी जमीन पर बड़े कब्जे की शिकायत स्थानीय रहवासियों ने कलेक्टर को की है, लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद अभी तक इस मामले में कोई जांच शुरू नहीं हो पाई है। बड़ी बात यह है कि यहां कब्जा करने वालों में सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved