• img-fluid

    ब्राह्मणों को आज तक नहीं मिला प्रतिनिधित्व, आलाकमान के सामने रखेंगे अपना पक्ष

    September 03, 2023

    • टिकट की चाहत, कांग्रेस नेता समर्थकों संग भोपाल रवाना

    विदिशा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहती है। बीजेपी ने 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने के लिए मंथन कर रही हैं। टिकट की उम्मीदवारी कर रहे कांग्रेसी नेता अपने समर्थकों के साथ भोपाल पहुंच रहे हैं। आला कमान के सामने अपना पक्ष रख रहे हैं, विदिशा के कांग्रेसी नेता दीपक बाजपेई अपनी समर्थकों के साथ आज भोपाल रवाना हुए। उनके साथ ब्राह्मण समाज के कई पदाधिकारी और पार्टी के पदाधिकारी शामिल थे। भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय चुनाव समिति मुलाकात और दावेदारी करेंगे।



    कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे दीपक बाजपेई विदिशा विधानसभा के लिए की दावेदारी कर रहे हैं। कांग्रेसी नेता दीपक बाजपेई का कहना था कि मैं पिछले 30 सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ हूं। हम चाहते हैं कि विदिशा विधानसभा से ऐसे प्रत्याशी को टिकट मिले, जो सभी समाजों से जुड़ा हुआ हो। जो गरीबों की समस्याओं के लिए लड़ता हो। इसीलिए मैं भोपाल जा रहा हूं। विदिशा में पहले जो भी प्रत्याशी रहे हैं, उन्होंने विदिशा के विकास की अंधदेखी की है। विकास के काम कुछ नहीं हुए और जनता परेशान है। विदिशा में ब्राह्मण समाज के लगभग 24 हजार मतदाता है। मैं इन सभी की आवाज उठाने जा रहा हूं। ब्राह्मण समाज का व्यक्ति हर एक परिवार से जुड़ा हुआ होता है। आज तक विदिशा में किसी ब्राह्राण चेहरे को मौका नहीं दिया गया। इसलिए आज मैं समर्थकों के साथ दावेदारी करने भोपाल जा रहा हूं।

    Share:

    रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से महिला की सुरक्षित डिलेवरी हुई

    Sun Sep 3 , 2023
    गंजबासौदा। अन्त्योदय एक्सप्रेस को स्टेशन पर रोक कर रेलवे कर्मचारियों ने तत्परता दिखाकर पीडि़त महिला को अस्पताल पहुंचाकर सुरक्षित डिलेवरी करवाने में सफलता प्राप्त की मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अहमदाबाद से दमोह जा रही आदिवासी महिला अभिलाषा को प्रसव पीड़ा होने पर गंजबासोदा स्टेशन पर सिग्नल विभाग, स्टेशन मास्टर सहित रेलवे पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved