• img-fluid

    ब्राह्मण समाज, व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

    May 19, 2022

    • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी की शिकायत

    नागदा। नागदा में डॉक्टर एस.एन. शर्मा एवं उनके परिवार के ऊपर हुए हमले व धमकाने के विरोध में प्रदर्शन किया। 3 दिन में सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होने पर होगा, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ब्राह्मण समाज द्वारा गुलजारीलाल त्रिवेदी एवं डॉ. अनिल दुबे के नेतृत्व में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर बिरला मंदिर से सर्किट हाऊस तक विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया एवं सर्किट हाऊस पहुंचकर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई की प्रशासन द्वारा अगर 3 दिन में इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज द्वारा क्रमबद्ध आंदोलन किया जाएगा, क्योंकि डॉक्टर किसी भी समाज के हो वह अपनी पूरी क्षमता के साथ मरीजों को बचाने के लिए जी जान लगाते हैं और ऐसे में डॉक्टर के ऊपर किया गया हमला निंदनीय है।


    समाज इसका पुरजोर विरोध करता है साथ ही डॉ. एस.एन. शर्मा सुरक्षा भी सुनिश्चित करने की मांग रखी। इस दौरान गुलजारीलाल त्रिवेदी, डॉ अनिल दुबे, आनंद दिक्षित, हनुमान प्रसाद शर्मा, श्रीमती निर्मला रावल, प्रफुल्ल शुक्ला आदि ने अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज कभी भी किसी भी व्यक्ति के ऊपर इस तरीके या आराजक तत्वों के खिलाफ या अन्य कोई मुसीबत में संगठित होकर परिवार के साथ खड़ा रहेगा। समाज का कोई भी व्यक्ति अपने आप को अकेला नहीं समझे ज्ञापन का वाचन सुंदर लाल जोशी ने किया। प्रदर्शन के दौरान प्रहलाद शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, पुरुषोत्तम सारस्वत, विजय व्यास, योगेश शुक्ला, मुकेश पुरोहित, मुरली मनोहर पाराशर हेमंत त्रिपाठी, अर्जुन पंडित सहित बड़ी संख्या में समाज ने भाग लिया। साथ ही प्रदर्शन के दौरान अन्य समाजों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। जिसमें मुख्य रुप से गोविंद मोहता, भैरू सिंह चौहान, मनोज राठी, विमला चौहान, हेमलता तोमर आदि बड़ी संख्या में समाजजन, सामाजिक संगठन व आईएमए के डॉक्टर्स उपस्थित रहे।

    दूसरे पक्ष ने भी की जाँच की माँग
    सीएसपी कार्यालय में दिए आवेदन में शमशेर के पिता अय्यूब ने बताया कि उनकी पत्नी शबनम बी (आरोपी शमशेर की मां) का इलाज लगभग 25-30 वर्ष से डॉ. शर्मा के यहां चल रहा है। उन्हें शुगर होने के साथ हाल ही में दिल का ऑपरेशन हुआ है। 7 मई, 15 मई को दिखाने के बाद 17 मई को शबनम की तबीयत फिर बिगड़ गई थी, जिस पर शमशेर सहित परिजन शबनम को डॉ. शर्मा के नर्सिंग होम पर लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टर के नहीं मिलने की बात कही गई। जब शमशेर ने रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारी से डॉक्टर को बुलाने का अनुरोध किया तो कर्मचारी ने गाली-गलौज करते हुए डॉ. एस.एन. शर्मा को फोन लगाया। डॉ. एसएन शर्मा ने आते ही शमशेर को चांटा मार दिया। वहीं डॉ. अनंत शर्मा ने भी शमशेर को सडक़ पर गिरा दिया व मारपीट की। इस मारपीट में अस्पताल के कर्मचारी भी सम्मिलत थे। आवेदन में अय्युब ने बताया कि इस घटना से उनकी पत्नी शबनम को सदमा पहुंचा है और वह मनोहर वाटिका स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है। आवेदन के माध्यम से मांग की गई है कि सीसीटीवी फुटेज की बारिकी से जांच की जाए।

    Share:

    रेन बसेरों में मनोरंजन के लिए टीवी और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाएँ

    Thu May 19 , 2022
    कलेक्टर व निगम आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा-दीनदयाल रसोई योजना का जायजा भी लिया उज्जैन। कल दोपहर बाद कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त अटल रेन बसेरा और दीनदयाल रसोई योजना सेंटर का औचक निरीक्षण करने पहुँच गए। वहाँ कलेक्टर ने रेन बसेरों में लोगों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन तथा सुरक्षा के लिए सीसीटीवी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved