विदिशा। दुपारिया के धीरेन्द्र गिरी गोस्वामी सुसाइड केस में सोमवार को एक बार फिर नया मोड़ आया है.जहां विदिशा नगर की ब्राह्मण समाज ने कलेक्टर और एसपी के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर धीरेन्द्र गिरी गोस्वामी द्वारा सुसाइड नोट में लिखे नामों पर प्रकरण कायम किए जाने की मांग की है। करीब 2 माह पूर्व दुपारिया गांव मेंं पुत्री रक्षा गोस्वामी के सुसाइड किए जाने के बाद हाल ही में पिता वीरेंद्र गिरी गोस्वामी द्वारा सुसाइड किए जाने के बाद धीरेंद्र गिरी गोस्वामी द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट पर प्रकरण कायम नहीं किए जाने से नाराज युवा ब्राह्मण समाज ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। बाद में पीडि़त परिवार के द्वारा धीरेंद्र गिरी गोस्वामी की मौत पर राजनीति ना किए जाने तथा कोई भी आंदोलन ना किए जाने संबंधी निवेदन पीडि़त परिवार द्वारा किया गया था तथा युवा ब्राह्मण विकास परिषद ने भी सीएम से मिलकर सोशल मीडिया पर आंदोलन समाप्त करने की सूचना दी थी।
लेकिन सोमवार को एक बार फिर ब्राह्मण महापंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दंडोतिया, कमल सिलाकारी,एडवोकेट ओपी दुबे,बृजेन्द्र पांडे, हरिओम शर्मा, डीडी पचोरी ,धर्मेंद्र शर्मा ,अशोक कुमार,दीपक बाजपेयी,संजीव शर्मा,अतुल तिवारी, सचिन तिवारी,विजय दीक्षित,अजय कटारे,सुजीत देवलिया, रोहित शर्मा , मुन्ना लाल तिवारी, वैभव भारद्वाज, जितेंद्र तिवारी,ओपी शर्मा,रजत शर्मा, बजरंग शरण तिवारी, डीएन दंडोतिया,अरुण शर्मा,यश शर्मा,रूपेश तिवारी आदि ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. सुसाइड नोट में लिखें नामों पर प्रकरण कायम करने की अपील की।
अवहेलना करने वालों पर भी हो कार्यवाही
ज्ञापन में धीरेन्द्र गिरी गोस्वामी आत्महत्या प्रकरण में सुसाइड नोट में लिखे आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने वावत एवं प्रकरण की कायमी में जानबूझकर अवहेलना करने वाले पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही वावत।
सीएम के नजदीकी ब्राह्मण चाहते मामला दब जाये- एड.दंडोतिया
इस दौरान ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ एवं महापंचायत के अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मीनारायण दंडोतिया ने कहा कि यदि प्रकरण कायम नहीं किया गया तो हम इस मामले को हाईकोर्ट लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज जी के नजदीक के ब्राह्मण चाहते हैं मामला दब जाए. श्री दंडोतिया ने कहा कि जनरल प्रोसीजर है सुसाइड नोट में लिखे नामों पर एफआईआर हो.परिवार पर प्रशासन व राजनीतिक लोगों का दबाव है तथा शिवराज के नजदीकी ब्राह्मण चाहते हैं मामला दब जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved