img-fluid

विप्र सेना की ओर से जयपुर में बुलाई गई ब्राह्मण महापंचायत

  • March 19, 2023


    जयपुर । जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में (At Vidyadhar Nagar Stadium, Jaipur) रविवार को (On Sunday) विप्र सेना की ओर से (By Vipra Sena) ब्राह्मण महापंचायत (Brahmin Mahapanchayat) बुलाई गई (Convened) । आयोजकों के अनुसार ब्राह्मण महापंचायत में देशभर से दो लाख से ज्यादा की तादाद में ब्राह्मण समाज के लोगों के आने की उम्मीद है। महापंचायत में चिंतन किया जाएगा। ब्राह्मण समाज के भविष्य की योजनाओं का निर्णय लेंगे।


    महापंचायत के आयोजन विप्र सेना प्रमुख सुनिल तिवाड़ी के मुताबिक समाज के प्रतिष्ठित लोग महापंचायत के लगे हैं। ऐसे में इस महापंचायत में बड़ी संख्या में लोगों के आने कि सम्भावना है। लोगों के आने-जाने के लिए प्रदेशभर में करीब 4 हजार छोटे-बड़े वाहनों की व्यवस्था की गई है। राजस्थान के अलावा हरियाणा, गुजरात, झारखंड से भी बड़ी संख्या में लोग ब्राह्मण महापंचायत में पहुंचेंगे। ऐसे में समाज के लोगों की ओर से ही बाहर से आए मेहमानों के लिए घर के भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

    विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी ने बताया कि ब्राह्मण महापंचायत के दौरान मंच पर महात्माओं को ही जगह दी जाएगी। इस दौरान देश भर से 75 से ज्यादा संत महापंचायत में शामिल होंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अजय भट्ट वर्चुअल महापंचायत में शामिल होंगे। बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री मंच से महापंचायत को संबोधित करेंगे। अनुमान के मुताबिक राजस्थान में ब्राह्मण समाज की 85 लाख से ज्यादा आबादी है। 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर स्वर्ण वोटबैंक के चलते हार जीत का फैसला होता है, लेकिन राजस्थान में कुल 200 विधायकों में से 18 विधायक ब्राह्मण समाज से आते हैं। ऐसे में राजनैतिक हाशिये से फिर से मुख्यधारा में आने के लिए शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है।

    Share:

    अब नहीं होगा Adani का Ambani से कॉम्पिटीशन! Hindenburg Report ने किया ये कमाल

    Sun Mar 19 , 2023
    नई दिल्ली: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. भारी कर्ज के बोझ तले दबा अडानी समूह लगातार साख के संकट का सामना कर रहा है. वहीं अब ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने पेट्रोकेमिकल बिजनेस की योजना को ठंडे बस्ते में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved