img-fluid

ब्रह्माकुमारी की प्रमुख रसजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का 101 साल की उम्र में निधन

  • April 08, 2025


    जयपुर । ब्रह्माकुमारी की प्रमुख रसजयोगिनी दादी रतनमोहिनी (Brahma Kumari’s chief Rasajyogini Dadi Ratanmohini) का 101 साल की उम्र में निधन हो गया (Passed away in the age of 101) । उन्होंने सोमवार देर रात 1 बजकर 20 मिनट परअंतिम सांस ली । वे पिछले काफी समय से अस्वस्थ थीं और अहमदाबाद के जाइडिस अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थीं।

    उनका पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह राजस्थान के आबू रोड में स्थित ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय शांतिवन में रखा गया, जहां उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे। 10 अप्रैल की सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ब्रह्माकुमारीज के आधिकारिक फेसुबक अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की गई है। फेसबुक पर लिखा है- ‘हमारी परम आदरणीय, ममतामयी मां समान राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने अथक आध्यात्मिक सेवा के जीवन के बाद 101 वर्ष की आयु में धीरे-धीरे सूक्ष्म लोक में प्रवेश किया है। उनकी दिव्य उपस्थिति और शुद्ध कंपन आध्यात्मिक पथ को रोशन करते रहेंगे और लाखों लोगों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। प्रेम, सादगी और उच्च दृष्टि की उनकी विरासत हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगी. दादी जी 2021 से ब्रह्माकुमारीज की प्रशासनिक प्रमुख थीं।’

    25 मार्च 1925 को सिंध हैदराबाद के एक साधारण परिवार में उनका जन्म हुआ था। माता-पिता ने उनका नाम लक्ष्मी रखा था, लेकिन उस वक्त किसी ने भी नहीं सोचा था कि कल यही बेटी अध्यात्म और नारी शक्ति का जगमग सितारा बनकर सारे जग को रोशन करेगी। बचपन से अध्यात्म के प्रति लगन और परमात्मा को पाने की चाह में मात्र 13 वर्ष की उम्र में लक्ष्मी ने विश्व शांति और नारी सशक्तिकरण की मुहिम में खुद को झोंक दिया। वे 13 साल की उम्र में ब्रह्माकुमारीज से जुड़ गईं और उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज कल्याण में समर्पित कर दिया। 101 साल की उम्र में भी दादी की दिनचर्या अलसुबह ब्रह्ममुहूर्त में 3.30 बजे से शुरू हो जाती थी। सबसे पहले वह परमात्मा का ध्यान करती थीं. राजयोग मेडिटेशन उनकी दिनचर्या में शामिल रहा ।

    Share:

    वक्फ कानून लागू होते ही शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, गाड़ियां भी जलाईं

    Tue Apr 8 , 2025
    मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad district) में वक्फ कानून (Wakf Law) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों (Police and protesters) के बीच तीखी झड़प हो गई. जंगीपुर क्षेत्र में आयोजित विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और वक्फ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved