डेस्क: एक तरफ जहां बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी है, वहीं दूसरी तरफ जन सुराज पार्टी का संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हैं. वह भी छात्रों का समर्थन कर रहे हैं कि परीक्षा को रद्द किया जाए. हालांकि इस बीच 4 दिसंबर यानी आज 22 केंद्रों पर बीपीएससी का री-एग्जाम होना है. दरअसल, पटना के जिस बापू परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रद्द हुई थी, उसका आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होनी है, जिसको लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.
परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू है और साथ ही जिला प्रशासन ने इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए 65 मजिस्ट्रेट की तैनाती की है, जिसमें से 14 मजिस्ट्रेट तो जिला नियंत्रण कक्ष में ही तैनात रहेंगे. इसके अलावा 7 मजिस्ट्रेट एग्जाम सेंटर्स पर निगरानी के लिए गश्ती में लगे रहेंगे. साथ ही केंद्रों के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस की भी तैनाती की गई है, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हो सके. इन केंद्रों के आसपास धरना-प्रदर्शन आदि पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि हर सेंटर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है. परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में सभी साइबर कैफे को बंद करने का निर्देश दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved