कर्नाटक: कर्नाटक के कॉलेजों में हिंदू-मुस्लिम छात्र समूह हिजाब और भगवा स्कार्फ के मामले पर आमने-सामने हैं. बढ़े हुए सांप्रदायिक तनाव के बीच कर्नाटक के मांन्ड्या में विरोध प्रदर्शन और संवेदनशील हो गए जब एक बुर्का पहनी हुई मुस्लिम छात्रा के साथ बदसलूकी हुई. कॉलेज में इस छात्रा के सामने भगवा पट्टे डाले लकड़ों के एक बड़े समूह ने नारे बाज़ी की और टिप्पणियां की. यह घटना मान्डा के प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की है. सामने आई वीडियो में दोनों पक्ष आमने-सामने दिख रहे हैं.
वीडियो में एक कॉलेज की युवा लड़की अपना स्कूटर पार्क कर कॉलेज बिल्डिंग की ओर बढ़ रही होती है तभी भगवा पट्टे डाले लड़कों का एक समूह उस बुर्का पहनी लड़की की ओर “जय श्री राम” के नारे लगाता हुआ बढ़ता है. मुस्लिम लड़की ने भी जवाब में “अल्लाह हू अकबर” के नारे लगाए. इसके बाद लड़की चिल्लाती हुई क्लास की ओर बढ़ जाती है और लड़कों का समूह उसके पीछे जाता दिखता है. इस बीच कॉलेज का स्टाफ लड़कों को रोकता हुआ दिखता है और लड़की को साथ ले जाता हुआ दिखता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved