img-fluid

फ्लर्ट करने में अव्‍वल होते हैं इन राशियों के लड़के, मीठी बातों से जीत लेते हैं दिल

December 17, 2021

नई दिल्‍ली: लड़कों का फ्लर्ट करना आम बात है. लेकिन कुछ लड़के ऐसे होते हैं जिनकी हर बात पर लड़कियां दिल हार बैठती हैं. इनकी पर्सनालिटी और अंदाज ऐसा होता है कि किसी को भी ये अपना दीवाना बना लेते हैं. हालांकि इन सभी की प्‍यार भरी बातों में आना ठीक नहीं है क्‍योंकि इनका दिल एक लड़की पर नहीं ठहरता है. यदि पार्टनर इस राशि का है तो उसे अच्‍छी तरह परख लेना ही बेहतर है.

मेष (Aries): इस राशि के लड़के फ्लर्ट करने में अव्‍वल होते हैं. लड़कियां भी इनकी ओर खिंची चली आती हैं. लेकिन ये लड़के प्‍यार को गंभीरता से नहीं लेते हैं, लिहाजा इनकी गर्ल फ्रेंड की लिस्‍ट लंबी होती है. कह सकते हैं कि सच्‍चा प्‍यार इनके वश की बात नहीं होती है.


मिथुन (Gemini): इस राशि के लड़के अट्रैक्टिव होते हैं. वे फ्लर्ट भी करते हैं लेकिन जब किसी से रिश्‍ता जोड़ लें तो पूरी वफादारी से उसका साथ निभाते हैं. कह सकते हैं कि इस राशि के लड़के अच्‍छे लाइफ पार्टनर साबित होते हैं.

सिंह (Leo) : सिंह राशि के लड़कों की पर्सनालिटी भी दमदार होती है और लड़कियां उन्‍हें अपना पार्टनर बनाने के लिए बेताब रहती हैं. इनकी बातें ही किसी को आकर्षित करने के लिए काफी होती हैं. हालांकि ये लड़के भी अपने पार्टनर को लेकर बेहद ईमानदार होते हैं.

कन्‍या (Virgo): इस राशि के लड़के भी फ्लर्ट करने में माहिर होते हैं लेकिन वे उन्‍हीं से फ्लर्ट करते हैं जिन्‍हें वे बहुत पसंद करते हैं. इसके अलावा वे अच्‍छे पार्टनर भी साबित होते हैं.

तुला (Libra): तुला राशि के लड़कों में गजब का आकर्षण होता है. इनका कॉन्फिडेंस, बात करने का अंदाज ही किसी को कायल करने के लिए काफी है. लेकिन इनका दिल जिस पर आ जाए उसके साथ फ्लर्ट करने का ये कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

Share:

सुअरमार बम के साथ आरोपी गिरफ्तार

Fri Dec 17 , 2021
जबलपुर। थाना प्रभारी बेलबाग एस.एल. वर्मा ने बताया कि रात लगभग 1-30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बेलबाग तिराहा के पास गोलू उर्फ विपिन छपेल एक थैली में सुअरमार बम रखे कोई घटना करने की फिराक में है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये घेराबंदी कर बेलबाग तिराहा में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved