• img-fluid

    Ira Khan को मां की साड़ी पहन देख पागल हुआ बॉयफ्रेंड, कुछ इस तरह जताया प्‍यार

  • January 24, 2022

    मुंबई। आमिर खान की बेटी (Daughter of Aamir Khan) आयरा खान (Ira Khan) अपनी ड्रेसिंग सेंस (dressing sense) को लेकर चर्चा में रहती हैं. वह वेस्टर्न ड्रेस(western dress) के साथ साड़ी पहनना भी बहुत पसंद करती हैं. कुछ समय पहले आयरा ने एक पोस्ट में बताया था कि वह हर संडे को कुछ घंटे के लिए साड़ी पहनेंगी. अब आयरा खान (Ira Khan) ने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikre) की मां की साड़ी पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.


    फोटो में आयरा बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) और उनकी मां के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने खादी कॉटन की साड़ी और रेड कलर का ब्लाउज पहना है. एक फोटो में तो आयरा (Ira Khan) बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि आयरा खड़ी हैं और नुपुर ने उन्हें पीछे से दोनों हाथों से प्यार से पकड़ा हुआ है.
    इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आयरा (Ira Khan) ने कैप्शन में लिखा, बॉम्बे की खादी कॉटन साड़ी. हैप्पी संडे. इस साड़ी के लिए प्रीतम शिखरे को धन्यवाद. कुछ दिनों पहले आयरा ने अपनी मां की साड़ी पहनी थीं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, साड़ी संडे. आई लव साड़ी. मैंने तय किया है कि मैं हर संडे को साड़ी पहनूंगी, कुछ घंटों के लिए. मेरे पास बहुत साड़ियां नहीं हैं इसलिए मैं कई लोगों की अलमारी पर रेड मारने वाली हूं. ये मां की साड़ी है, जो कोलकाता की है. हां, मैंने साड़ी के साथत बूट्स पहने हैं.
    गौरतलब है कि आयरा (Ira Khan) आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. आयरा का एक भाई जुनैद खान भी है. आयरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. वह पिछले कई सालों से नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं. उन्होंने नुपुर के साथ अपने रिश्ते को कभी नहीं छिपाया है. हाल ही में आयरा और नुपुर (Nupur Shikhare) ने साथ में किस्मस सेलिब्रेट किया था जिसमें आमिर खान भी शामिल हुए थे. इस दौरान आमिर और नुपुर की ट्विनिंग भी देखने को मिली थी.

    Share:

    पंजाब चुनाव 2022 : पीएलसी के हिस्से में आईं पांच सीट, पटियाला से चुनाव लड़ेंगे कैप्टन, चार पर प्रत्याशियों को उतारा

    Mon Jan 24 , 2022
    पटियाला (पंजाब) । कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) का अपने गढ़ पटियाला में वर्चस्व कायम है। जिले की कुल आठ विधानसभा सीटों (assembly seats) में से पांच कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के हिस्से आई हैं। अमरिंदर सिंह ने चार सीटों पर उम्मीदवारों (candidates) का एलान कर दिया है। पटियाला शहर सीट (Patiala […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved