img-fluid

चुप नहीं हो रहा था बॉयफ्रेंड, बस इसलिए महिला ने दे दिया जहर!

December 22, 2021

फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा(Florida of America) में एक महिला ने अपने ही बॉयफ्रेंड को जहर (Woman poisons her own boyfriend) दे दिया. ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि वह उससे बहुत ज्यादा परेशान (worried) हो गई थी. उसे चुप करवाने के लिए महिला ने उसे जहर ही दे डाला.
54 वर्षीय इस महिला का नाम एल्विस पैरिश (Elvis Parish) है. उसने अपने बॉयफ्रेंड 61 वर्षीय विलियम कार्टर(boyfriend william carter) के लेमनेड में जहर(poison in lemonade) मिला कर उसे पिला दिया. यही नहीं, इसके बाद एल्विस ने खुद ही पुलिस को फोन भी किया और इस घटना के बारे में जानकारी दी.



पुलिस के मुताबिक, एल्विस पैरिश (Elvis Parish) ने बाद में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. उसने कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करती तो उसका विलियम कार्टर(boyfriend william carter) चुप नहीं होता. एल्विस पैरिश (Elvis Parish) ने बताया कि विलियम बहुत ज्यादा बोलता था. और उसकी इसी हरकत से वह परेशान रहती थी.
रिपोर्ट के अनुसार, जहर का असर जब होने लगा तो विलियम कार्टर(boyfriend william carter) की तबीयत बिगड़ गई, और वह बेहोश हो गया. ये सब देखकर एल्विस काफी डर गई और उसे पुलिस को फौरन फोन मिला दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विलियम को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने बताया कि विलियम कार्टर(boyfriend william carter) की जान तो बच गई है. लेकिन अभी उसका इलाज किया जा रहा है.
जब पुलिस ने विलियम कार्टर(boyfriend william carter) से भी इस बारे में पूछताछ की. उसने बताया कि जब उसने लेमनेड पिया तो उसे काफी अजीब लग रहा था. लेकिन उसने इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि उसकी गर्लफ्रेंड ऐसा भी कुछ कर सकती है.
हादसे के बाद पुलिस ने एल्विस के घर की तलाशी ली है. वहां से उन्हें कुछ खस्ता पदार्थ भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल एल्विस को अरेस्ट कर लिया गया है.

Share:

जैकलीन-सुकेश की कथित लव स्टोरी पर बन सकती है फिल्‍म, OTT प्रोड्यूसर ले रहे दिलचस्पी

Wed Dec 22 , 2021
नई दिल्ली। 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering of Rs 200 Crore) के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के साथ नजदीकियों की वजह से जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों निगेटिव खबरों की वजह से चर्चा में हैं। इस केस से जुड़े रहने की वजह से जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को लेकर हर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved