नरसिंहपुर। गत 12 जून 2022 को छोटी बाबई के पास रेलवे लाइन डाउन ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। स्टेशन प्रबंधक सालीचौका की लिखित तहरीर पर थाना गाडरवारा में मर्ग क्रमांक 53/2022 कायम कर जांच में लिया गया। दौरान मर्ग जांच के अज्ञात मृतक का शव की पहचान धर्मेंद्र कहार निवासी सालीचौका के रूप में हुई। जो घटनास्थल पर पाए गए भौतिक साक्ष्य, मृतक को आई चोटो एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक धर्मेंद्र कहार निवासी सालीचौका की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की दृष्टि से उसके शव को रेल्वे पटरी में रखना पाया गया। जो मर्ग जांच पर से थाना गाडरवारा में आरोपी प्रकाश कहार एवं गेंदा कहार दोनों निवासी पनागर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 560/2022 धारा 302, 201, 34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जो दौरान विवेचना के वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मृतक के मोबाइल तथा संदेहीयान के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी प्रकाश कहार निवासी पनागर को हिरासत में लेकर तकनीकी रूप से पूछताछ करने पर प्रकाश कहार ने बताया कि धर्मेंद्र कहार की मंगेतर से उसका प्रेम संबंध होने से धर्मेंद्र कहार की लगुन के एक दिवस पूर्व अपने साथी गेंदालाल कहार निवासी ग्राम पनागर के साथ मिलकर दिनांक 12 जून 2022 की रात करीबन 10:00 बजे सालीचौका आकर मृतक धर्मेंद्र कहार को दोस्तों से मिलवाने की कहकर छोटी बाबई रेलवे पटरी किनारे ले जाकर लाठी एवं धारदार हथियार से मारपीट कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के आशय से मृतक का शव रेल पटरी में डाल देना बताया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved